इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जो टीका लगवाएंगे उन्हें पुरस्कार में देंगे 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन

  • तीन नंबर विधानसभा के तीस वैक्सीनेशन सेंटरों पर होगा लकी ड्रॉ, 1 हजार लेागों को मिलेंगे पुरस्कार

इन्दौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने क्षेत्र में लोग अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने आएं, इसको लेकर पुरस्कार योजना शुरू की है। पहले पांच लोगों को 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन दी जाएगी। वहीं 1 हजार अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके लिए एक बड़ा ड्रॉ किया जाएगा।
3 नंबर विधानसभा में 10 वार्ड हैं और प्रत्येक वार्ड में 3-3 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। वैसे शुरुआती दिन से ही लोग टीका लगवाने बड़ी संख्या में आ रहे हैं, लेकिन जो लोग नहीं आ रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विधायक विजयवर्गीय ने लकी ड्रॉ योजना शुरू की है। इस योजना को लेकर आज माहेश्वरी धर्मशाला में दोपहर एक मीटिंग भी रखी गई है। विजयवर्गीय ने बताया कि पूरी विधानसभा में प्रत्येक व्यक्ति कोविड से बचाव के लिए टीका लगवा ले, इसको लेकर यह पहल की गई है। इसमें प्रत्येक सेंटर पर टीका लगवाने वाले व्यक्ति को एक पर्ची दी जाएगी, जिसमें उसे अपना नाम लिखकर वहीं रखे ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा। सभी पर्चियां फिर विधानसभा स्तर पर एकत्रित की जाएंगी और उसका लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। ड्रॉ में पहले पांच लोगों को ऑक्सीजन कंसन्टे्रटर मशीन दी जाएगी। एक मशीन का मूल्य 50 हजार रुपए है। इसके साथ ही 1 हजार अन्य पुरस्कार भी लकी ड्रॉ के आधार पर दिए जाएंगे। अभी यह तय नहीं है कि ड्रॉ सप्ताह में एक बार खुलेगा या महीने में एक बार। इसका फैसला आज दोपहर में होने वाली मीटिंग में होगा।


Share:

Next Post

एडीजी के अकाउंट को लेकर जांच जारी, ओएलएक्स पर कई ठगी कबूलीं

Sun Jun 6 , 2021
  इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने कल बिहार से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। वह फेसबुक आईडी हैक करने के अलावा ओएलएक्स पर ठगी करता है। उसने कुछ वारदातें कबूली हैं, लेकिन एडीजी का अकाउंट हैक करने के मामले में अभी तक जांच जारी है। एएसपी क्राइम गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि इंदौर में फर्जी […]