बड़ी खबर

UP में पांचवें चरण का मतदान: 693 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद

– करीब 55 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 18वीं विधानसभा के चुनाव (18th assembly elections) में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों (61 seats in 12 districts of fifth phase) पर रविवार को मतदान सम्पन्न हुआ। शाम छह बजे तक औसतन 55 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में 12 जिलों की कुल 61 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव में 54.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ये वोटिंग प्रतिशत 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले थोड़ा कम है। चुनाव शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी बड़ी हिंसा की खबर नहीं आई।


पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। प्रारम्भ में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम दिखी। इससे सुबह नौ बजे तक औसतन 08.02 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे ही धूप चटक हुई मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी। नतीजतन 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 21.39 फिर अपराह्न एक बजे तक 34.83, अपराह्न तीन बजे तक 46.28 और पांच बजे तक 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की शिकायत मिली, जिनका तत्काल समाधान किया गया।

पांचवें चरण के मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। इसके अलावा 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात थे। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।

पांचवें चरण में कुल 25,995 मतदेय स्थल
पांचवें चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता थे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिए 14,030 मतदान केंद्र और 25,995 मतदेय स्थल बनाये गये थे। इनमें 560 आदर्श मतदान केंद्र तथा 171 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल रहे। इस चरण की चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,14,089 मतदान कार्मिक लगाये गये।

कोविड प्रोटोकाल के तहत हुआ मतदान
कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लब्ज, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया था। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है। कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये थे। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।

इन 12 जिलों में हुआ मतदान
पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोंडा में मतदान हुआ।

ये हैं पांचवें चरण की सीटें
पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में तिलोई, सलोन (अजा), जगदीशपुर (अजा), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (अजा), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (अजा), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (अजा), चायल, फाफामऊ, सोरावं (अजा), फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (अजा), कोरांव (अजा), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (अजा), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (अजा), मिल्कीपुर (अजा), बीकापुर, अयोध्या, गोशाईगंज, बलहा (अजा), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (अजा) एवं गौरा सीट शामिल है।

इस चरण में उप मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
पांचवें चरण के चुनाव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, छह मंत्री और कई अन्य दिग्गजों के अलावा 90 महिला प्रत्याशियों समेत 693 उम्मीदवारों के भाग्य आज ईवीएम में कैद हो गए। दिग्गज प्रत्याशियों में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू से चुनाव मैदान में हैं, तो ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से और कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी इलाहाबाद दक्षिण से उम्मीदवार हैं। इसी तरह योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर और राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मंत्री और जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव मैंदान में हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 392 नये प्रकरण

Mon Feb 28 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 392 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 38 हजार 588 हो गई है। वहीं, राज्य […]