इंदौर न्यूज़ (Indore News)

परीक्षा के लिए 60 हजार छात्र परेशान, स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के मई में भी आसार नहीं

इंदौर। नई शिक्षा नीति (new education policy) के तहत स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा इस बार आयोजित की जाना है। मई महीने की शुरुआत हो चुकी है। छात्रों को अभी भी परीक्षा के आवेदन का इंतजार बना हुआ है। यूनिवर्सिटी (University) की तैयारी के हिसाब से इस महीने में प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू होने के आसार नहीं लग रहे हैं।

बीए, बीकॉम, बीएससी (BA, BCom, BSc) आदि स्नातक प्रथम वर्ष में तकरीबन 60 हजार से ज्यादा छात्र इस बार होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। इन सभी छात्रों की परीक्षा नई शिक्षा नीति के अनुसार होना है और यूनिवर्सिटी पिछले डेढ़ महीने से विषयवार परीक्षा आयोजित (Subject wise exam conducted) करने की मशक्कत कर रही है।


दरअसल इन सभी छात्रों की परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी अभी ग्रुप विषय (group topic) के अनुसार बना नहीं पाया है, इसी कारण परीक्षा के आवेदन अभी तक लेना शुरू नहीं किया है। परीक्षा विभाग (examination department) की मानें तो मई के 2 सप्ताह बाद ही आवेदन लिए जाएंगे। यानी परीक्षा आधा जून बीतने के बाद ही शुरू हो पाएगी। ऐसे में छात्रों का असमंजस अभी भी बरकरार रहेगा।

जल्द आवेदन लेंगे
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा नई शिक्षा नीति के मत ले जाना है इसको लेकर विषय विशेषज्ञ के साथ अंतिम दौर की चर्चा चल रही है। जल्द ही परीक्षा के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए जाएंगे।
डा.अशेष तिवारी परीक्षा नियंत्रक

Share:

Next Post

इस हफ्ते आ रहे हैं कई धांसू फोन, कम कीमत में मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Wed May 4 , 2022
डेस्क: मई का महीना मोबाइल और गैजेट्स की दुनिया में धमाकेदार रहेगा. महीने की शुरूआत में जहां कई नए फोन लॉन्च हो रहे हैं वहीं, कई फोन की सेल शुरू होगी. मई के पहले हफ्ते में Vivo और iQOO के कई फोन भारतीय बाजार में पेश किए जा रहे हैं. इस दौरान कुछ स्मार्ट टीवी […]