इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिले के 10 हाईस्कूल का रिजल्ट रहा 25 प्रतिशत से भी कम

81 ने दी परीक्षा… पास सिर्फ 7 हुए, रिजल्ट मात्र 8.64 प्रतिशत

इंदौर। गत सप्ताह माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाईस्कूल(high school) और हायर सेकंडरी स्कूल(Higher Secondary School ) का परीक्षा परिणाम जिले में वैसे तो संतोषजनक रहा, लेकिन कुछ स्कूलों का रिजल्ट इस कदर खराब रहा कि वहां अधिकांश छात्र फेल हो गए। हाईस्कूल के 10 स्कूल ऐसे रहे, जिनका रिजल्ट (Result)25 प्रतिशत से भी कम रहा।


जिला शिक्षा विभाग अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वालों की सूची तैयारी कर रहा है। इस सूची में 10वीं कक्षा में शासकीय उमा विद्यालय कोदरिया का रिजल्ट सिर्फ 8.64 प्रतिशत ही रहा। इस विद्यालय में दर्ज 84 छात्रों में से 81 ने परीक्षा दी, जिनमें से 3 प्रथम श्रेणी और 4 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जबकि 9 को पूरक आई तो 65 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए। इसी तरह गौतमपुरा(Gautampura) के शास. बालक उमावि का रिजल्ट भी सिर्फ 10 प्रतिशत रहा। यहां भी 60 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 45 फेल हो गए। 2 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 4 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए, जबकि हाईस्कूल में दो ऐसे भी स्कूल रहे, जिनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। उर्दू हाईस्कूल जूना रिसाला में दर्ज 6 छात्रों में से 5 ने परीक्षा दी, जिनमें से 3 प्रथम श्रेणी व 2 द्वितीय श्रेणी में पास हुए, वहीं शास. हाईस्कूल कैलोदहाला के सभी 17 छात्र पास हो गए। इनमें 10 प्रथम श्रेणी तो 7 द्वितीय श्रेणी में पास हुए। शहर के बड़े स्कूलों में से एक शास. बाल विनय मंदिर उमावि का पास का प्रतिशत 98.56 रहा।

हायर सेकंडरी में भगोरा स्कूल रहा फिसड्डी

हायर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट वैसे अच्छा रहा, लेकिन कुछ स्कूलों का परीक्षा परिणाम बिगड़ गया। सबसे खराब रिजल्ट शा. उमावि भगोरा का रहा। यहां सिर्फ 35.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए। कुल 42 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 10 प्रथम श्रेणी तो 5 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए। 21 छात्र फेल हो गए और 6 को पूरक आई। इसी तरह शास.उमावि गौतमपुरा का परिणाम 39.51 प्रतिशत रहा। यहां के 81 छात्रों ने परीक्षा दी और 37 फेल हो गए, 12 को पूरक आई है। 20 छात्र प्रथम श्रेणी और 12 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए।

दूधिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

वहीं 12वीं कक्षा में दूधिया(Dudhiya) का स्कूल पूरे जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा। यहां के 97.56 प्रतिशत छात्र पास हुए। 41 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 27 प्रथम श्रेणी तथा 13 द्वितीय श्रेणी में पास हुए, वहीं दूसरे नंबर पर 96.56 प्रतिशत के साथ शास. उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर(utkrisht Bal vinay Mandir) उमावि रहा। यहां के 324 छात्रों में से 320 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 285 प्रथम श्रेणी तो 24 द्वितीय श्रेणी में पास हुए।

हाईस्कूल के टॉप 5 खराब रिजल्ट वाले विद्यालय

  1. शासकीय उमा विद्यालय कोदरिया 8.64 प्रतिशत
  2. शास. बालक उमावि गौतमपुरा 10 प्रतिशत
  3. शास. हाईस्कूल जलोदियाज्ञान 18.18 प्रतिशत
  4. शास. उमावि धार नाका 18.37 प्रतिशत
  5. शास. उमावि गांधीनगर 18.75

हायर सेकंडरी के टॉप 5 खराब रिजल्ट वाले विद्यालय

  1. शास. उमावि भगोरा 35.71 प्रतिशत
  2. शास. उमावि गौतमपुरा 39.51 प्रतिशत
  3. शास. उमावि गांधीनगर 41.86 प्रतिशत
  4. शास. उमावि बाणगंगा 45.24 प्रतिशत
  5. शास. उमावि चितावद 48.5 प्रतिशत

हाईस्कूल के टॉप 5 श्रेष्ठ रिजल्ट वाले विद्यालय

  1. शास. उर्दू हाईस्कूल जूना रिसाला 100 प्रतिशत
  2. शास. हाई स्कूल कैलोदहाला 100 प्रतिशत
  3. शास. बाल विनय मंदिर उमावि 98.56 प्रतिशत
  4. शास. मॉडल स्कूल महू 98.35 प्रतिशत
  5. शास. हाईस्कूल बड़ोदियाखान 95.24 प्रतिशत

हायर सेकंडरी के टॉप 5 श्रेष्ठ रिजल्ट वाले विद्यालय

  1. शा. उमावि दूधिया 97.56 प्रतिशत
  2. शा. उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर उमावि 96.56 प्रतिशत
  3. शा. कन्या उमावि देपालपुर 96.36 प्रतिशत
  4. शास. बा.उमावि कंपेल 96.15 प्रतिशत
  5. शा. ज्ञानोदय आवासीय उमावि 95.83 प्रतिशत
Share:

Next Post

परीक्षा के लिए 60 हजार छात्र परेशान, स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के मई में भी आसार नहीं

Wed May 4 , 2022
इंदौर। नई शिक्षा नीति (new education policy) के तहत स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा इस बार आयोजित की जाना है। मई महीने की शुरुआत हो चुकी है। छात्रों को अभी भी परीक्षा के आवेदन का इंतजार बना हुआ है। यूनिवर्सिटी (University) की तैयारी के हिसाब से इस महीने में प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू होने […]