बड़ी खबर

1 माह में 9 लाख मरीज कम, अक्टूबर माह कोरोना पर पड़ा भारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के हर दिन कम हो रहे संक्रमित मरीजों के चलते देश में 85 दिन बाद पहली बार छह लाख से नीचे सक्रिय मामले सामने आए हैं। वहीं सितंबर की तुलना में अक्टूबर में 9 लाख संक्रमित मरीज कम हुए हैं। देश में इस महीने कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लाख मरीज 29 दिन में मिले हैं। वहीं सितंबर में 26 लाख संक्रमित मिले थे। फिलहाल देश में केवल 7.35 फीसदी कोरोना के सक्रिय मरीज ही बचे हैं।

मप्र में भी 9294 एक्टिव केस
मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर लगातार राहतभरी खबरें आ रही हैं। यहां लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है। पिछले 24 घंटे में 691 नए मरीज मिले, जबकि 1074 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 9294 रह गई है।

अमेरिका में फिर मिले एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित
पश्चिम और यूरोप के कई देशों में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अमेरिका में 24 घंटे में लगभग एक लाख मरीज मिले हैं तो वहीं ब्राजील, स्पेन और इटली में लॉकडाउन पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में भी फ्रांस के राष्ट्रपति को सड़कों पर रौंदा

Sat Oct 31 , 2020
इंदौर। दुनियाभर में चल रहे फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध का असर इंदौर में भी देखने को मिला। जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टाकीज के पास मुस्लिमों ने सड़कों पर पोस्टर लगा दिए।