बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 34800 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 22000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार में 34800 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 22000 करोड़ रुपये से अधिक की (Worth more than Rs. 34800 Crore in Bihar and Rs. 22000 Crore in West Bengal) कई विकास परियोजनाओं का (Several Development Projects) उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे (Will Inaugurate and Lay the Foundation Stone) ।


पीएम मोदी रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। हल्दिया-बरौनी कच्चे तेल पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बिहार में 34800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री बरौनी रिफाइनरी की विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही रिफाइनरी में कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। देश में फिर से शुरू किए जाने वाले चौथे उर्वरक संयंत्र का बरौनी में प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसके साथ पीएम बिहार में चार नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं पीएम पटना में गंगा नदी पर एक नए छह लेन पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री देश में पशुधन के लिए डिजिटल डेटाबेस ‘भारत पशुधन’ भी जारी करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री किसानों के लिए ‘भारत पशुधन’ डेटाबेस का उपयोग करने के लिए ‘1962 किसान ऐप’ भी लॉन्च करेंगे।

प्रधानमंत्री झारखंड में 36 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद देश में तीसरा उर्वरक संयंत्र फिर से शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री चतरा के उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। झारखंड में तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में 22,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार की रात लगभग 4 घंटे तक चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में उपस्थित रहे। वह बैठक में रात पौने 11 बजे के करीब पहुंचे थे और वहां से करीब तीन बजे के बाद बाहर निकले। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। हालांकि इस बैठक से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ अपने आवास पर लंबी बैठक कर चुके थे। इससे पहले पीएम मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। वहां से पहले 2 दिनों में वह दक्षिण के दो राज्य केरल और तमिलनाडु के साथ महाराष्ट्र का दौरा कर चुके थे। पीएम मोदी इस दौरे से पहले गुजरात और वाराणसी का दौरा कर चुके थे।

गुरुवार की देर रात समाप्त हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद आज यानी शुक्रवार से पीएम मोदी झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर  रहेंगे। मतलब साफ है कि पीएम मोदी पूरी रात पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद आज और कल के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के काम के प्रति समर्पण को लेकर खूब प्रतिक्रिया दी जा रही है। लोग उनके काम करने के तरीके की जम कर तारीफ कर रहे हैं। काम के प्रति पीएम मोदी का गहरा समर्पण ही है कि उन्होंने पार्टी की बैठकों के साथ राज्यों का मैराथन दौरा जारी रखा है।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के बीच हो सकता है चुनाव पूर्व गठबंधन

Fri Mar 1 , 2024
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference), पीडीपी और कांग्रेस (PDP and Congress) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हो सकता है (There may be a Pre-Poll Alliance) । जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच सीट-बंटवारे का […]