उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रदेश में 9वें स्थान पर रही छात्रा टीना चौहान का हाथी पर बैठाकर निकाला जुलूस

नलखेड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में विकासखंड के ग्राम पिलवास के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा टीना पुत्री कन्हैयालाल चौहान ने कला संकाय में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान प्राप्त किये जाने पर शनिवार को ग्राम पिलवास में छात्रा को हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाला गया।



शनिवार को ग्राम पिलवास में हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रा टीना का स्वागत कर यहाँ से छात्रा को हाथी पर बैठाकर ढोल ढमाकों के साथ ग्राम में जुलूस निकाला गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं,विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। गौरतलब है कि छात्रा के पिता स्वयं एक शिक्षक है और परिवार मूलत: तहसील के ग्राम पचलाना का निवासी है जोकि वर्तमान में ग्राम बाईगांव में निवासरत हैं। छात्रा टीना हाईस्कूल परीक्षा में ग्राम पचलाना के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा के रूप में जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। प्रारम्भ से मेधावी छात्रा टीना द्वारा अपनी इस उपलब्धि से सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को गौरवान्वित कर यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा महंगे व अंग्रेजी स्कूल की मोहताज नहीं होती है। छात्रा टीना को अपने पैतृक ग्राम पचलाना के सरपंच प्रतिनिधि पवन पाटीदार, पूर्व सरपंच अशोक पाटीदार एवं पचलाना हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्रसिंह कुशवाह ने बधाई देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मेधावी छात्रा टीना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षक एवं माता पिता को देते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत कर आईएएस अफसर बन समाज व देश सेवा का कार्य करने का लक्ष्य बताया है। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान प्राप्त करने पर शुक्रवार देर शाम कलेक्टर कार्यालय आगर पर कलेक्टर अवधेश शर्मा द्वारा छात्रा टीना चौहान का स्वागत सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान अन्य अधिकारियों के साथ ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रवेश गुप्ता, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

ईद और अक्षय तृतीया पर बाजार में आने लगी बहार

Sun May 1 , 2022
देर रात तक लग रही खरीदी करने वालों की भीड उज्जैन। रमजान का पवित्र माह अब समाप्ति की ओर है। 3 मई को ईद मनाए जाने की संभावना है और इसी दिन अक्षय तृतीया भी है। इसके चलते बाजारों में देर रात तक भीड़ दिखाई देने लगी है। ईद के करीब आते ही पुराने शहर […]