उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रामघाट से सीआरपीएफ जवानों के पर्स और 3 मोबाईल लेकर भागे बदमाश

  • आज सुबह उनके परिवार बैग और कपड़ों के पास बैठे थे
  • 5 और 10 के सिक्के गिराकर ध्यान भटका कर की वारदात

उज्जैन। सीआरपीएफ के तीन जवान अपने परिवार के साथ देवदर्शन करने आए थे और सुबह तीनों रामघाट पर नहाने गए। इस दौरान उनका बैग, पर्स और मोबाईल परिजनों के पास रखा हुआ था। इसी दौरान वहाँ पर दो बदमाश आए और उन्होंने उनके पास 5 और 10 रुपए के सिक्के गिराकर कहा कि आपके पैसे पड़े हैं। जब बच्चा और महिला उक्त पैसे उठाने लगे तभी बदमाश पर्स और तीन मोबाईल लेकर गायब हो गए। चोरी की रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई है।


महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि नीमच निवासी सीआरपीएफ के जवान गुड्डू पिता भुवनेश्वर तिवारी, मुकेश पिता रामप्रसाद सहित एक अन्य अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देव दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। आज सुबह सभी शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए पहुँचे। जब गुड्डू अपने दोनों साथियों के साथ नहाने के लिए नदी में उतरा तो उन्होंने अपना पर्स और मोबाईल पत्नी और बच्चों के पास छोड़ दिए थे। इसी दौरान वहाँ पर दो बदमाश पहुँचे और महिला और बच्चों के पास 5 और 10 रुपए के सिक्के गिरा दिए और उन्हें कहा कि आपके पैसे गिर गए हैं। यह सुनकर बच्चे और महिला उक्त रुपए उठाने लगे तभी बदमाश पर्स और तीन मोबाईल लेकर भाग निकले। महिला और बच्चों ने देखा तो पर्स और मोबाईल गायब थे और दोनों युवक भागते दिखे, इस पर उन्होंने शोर मचाया लेकिन तब तक वहाँ से आरोपी फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने जवान और उनका परिवार थाने पहुँचे और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पर्स में 5 हजार रुपए नगदी सहित 3 मोबाईल चोरी गए हैं। इसी दौरान सीहोर के एक महिला जया सिलावट ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भी मोबाईल और 4 हजार रुपए सुबह रामघाट से चोरी हुआ है। उल्लेखनीय है कि परसों खरगोन निवासी शिक्षक अपने 50 लोगों के दल के साथ शिप्रा स्नान करने आए थे और अज्ञात बदमाश उनका बैग और पेंट चुरा ले गए थे जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपए रखे हुए थे। उक्त वारदात का पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिला है और आज फिर एक और वारदात हो गई। इधर महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि शंका के आधार पर एक इंदौरी व्यक्ति को हिरासत में ले रखा है। उल्लेखनीय है कि रामघाट पर हर दिन श्रद्धालुओं का आना जाना बना रहता है और पर्वों के अवसर पर भीड़ रहती है। सुरक्षा के लिए यहाँ पुलिस चौकी स्थापित की गई लेकिन इसमें पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहते। रात के समय यहाँ असामाजिक लोगों की भीड़ लगी रहती है जो शराबखोरी के अलावा अन्य अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं।

Share:

Next Post

प्रदेश में 9वें स्थान पर रही छात्रा टीना चौहान का हाथी पर बैठाकर निकाला जुलूस

Sun May 1 , 2022
नलखेड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में विकासखंड के ग्राम पिलवास के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा टीना पुत्री कन्हैयालाल चौहान ने कला संकाय में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान प्राप्त किये जाने पर शनिवार को ग्राम पिलवास में छात्रा को हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाला गया। […]