
इन्दौर। जूनी इन्दौर क्षेत्र स्थित जयरामपुर कालोनी में नाले के पास मिली लाश की शिनाख्त 15 साल के रितेश निवासी रावजी बाजार क्षेत्र हरसिद्धि मंदिर के पीछे के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों और एक बालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से रावजी बाजार पुलिस पूछताछ कर रही है। इसमें खुलासा हुआ है कि हत्या करने वाले सुलोचन का नशा करते थे। वारदात वाले दिन तीनों रितेश के साथ थे। इन्हें नशे की तलब लगी तो रितेश से रुपयों की मांग की। आरोपियों को पता था कि रितेश की जेब में 300 रुपए पड़े हैं, लेकिन रितेश ने रुपए देने से इनकार कर दिया और तीनों से पीछा छुड़ाकर भागने लगा। इस बीच आरोपी उसके पीछे लगे और जयरामपुर नाले के पास उसे घेरकर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और भाग गए। पुलिस ने आरोपियों को अन्य साथियों की मदद से पकड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved