उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नईखेड़ी के समीप जो व्यक्ति तीन बेटियों के साथ कटकर मरा था उसके खिलाफ हुआ हत्या का मामला दर्ज

  • पुलिस ने प्रकरण कायम करने के बाद मामले का खात्मा कर दिया-परिजनों से कोई जानकारी नहीं मिली

उज्जैन। तीन माह पहले नागदा रेल लाईन के नईखेड़ी स्टेशन की पटरियों पर एक युवक सहित उसके तीन बच्चों की लाशें मिली थीं और पता चला था कि उसने अपने बच्चों के साथ मालगाड़ी से कटकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पूरी घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। पुलिस ने जाँच के बाद कल मृतक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जीआरपी थाना पुलिस ने इसके साथ ही मामले का खात्मा भी कर दिया है। जीआरपी थानाप्रभारी राधेश्याम महाजन ने बताया कि 17 अगस्त को आगर रोड संजय नगर निवासी रवि पिता तोलाराम पाँचाल अपनी बेटी को स्कूल का कहकर बाईक से ले गया था। वह अपने साथ बेटी अनामिका, अराध्या व अनुष्का को ले गया नईखेड़ी पहुँच कर रेलवे पटरी के पास बाईक खड़ी की। इसके बाद तीन बेटियों को लेकर पटरियों पर पहुंच गया। जैसे ही वहाँ मालगाड़ी पहुँची, वैसे ही रवि ने तीनों बच्चों के साथ टे्रन के आगे छलांग लगा दी और कटने से चारों की मौत हो गई। सुबह जब पटरियों पर बच्चों सहित युवक की कटी लाश लोगों ने देखी तो सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर जीआरपी पुलिस पहँुची और जाँच शुरू कर दी थी।



घटना के बाद उनकी पहचान नहीं हो पाई लेकिन बाद में लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ग्राम गोयला बुजुर्ग में देखा गया था। इसके बाद वहां से जानकारी लेने पर पता चला कि मृतक उज्जैन में संजय नगर का रहने वाला है। मृतक रवि पाँचाल का गोयला बुुजुर्ग में ससुराल है और उसका एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उसके साथ चला भी गया था लेकिन बाद में समझाने के बाद लौट आया था। इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होते थे और कल संभवत: इसी वजह से उसने अपने बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चारों मृतकों का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। जीआरपी पुलिस ने मामले में आगे की जाँच शुरू कर दी थी। दो महीने की जाँच के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान लिए और कल मृतक रवि के खिलाफ तीनों बेटियों की हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। आरोपी ने पहले तीनों बेटियों को मारा था और फिर खुद भी मर गया था। इसके बाद ही पुलिस ने इस मामले का खात्मा कर दिया है।

Share:

Next Post

हनुमान अष्टमी कल नगर में धूमधाम से मनेगी

Thu Dec 15 , 2022
महाकाल स्थित बाल हनुमान मंदिर पर 9 दिवसीय अखंड रामायण की पूर्णाहुति होगी-अन्य मंदिरों पर हुई आकर्षक सजावट उज्जैन। हनुमान अष्टमी का पर्व कल नगर में धर्ममय वातावरण में मनाया जाएगा। महाकाल मंदिर स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में 9 दिनों से चल रही अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी, वहीं उजरखेड़ा हनुमान मंदिर […]