इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कंप्रेशर फटने से स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, कबाड़ा दुकान और सीमेंट वाले का ऑफिस जला

इंदौर। खजराना क्षेत्र में कल एक कबाड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जल गया। वहीं कंप्रेशर फटने से एक स्क्रैप का गोदाम और पास में सीमेंट वाले का ऑफिस जल गया। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम स्टार चौराहा नसा नगर के पास करीम पिता मुनीर की कबाड़ा दुकान में आग लग गई थी, जिसके कारण दुकान में रखा सामान जल गया। यहां लोडिंग रिक्शा, कैमरे, कम्प्यूटर आदि सामान जल गया।

हालांकि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि करीम का खजराना क्षेत्र में स्थित पटेल मार्केट के पास स्क्रैप का गोदाम है। देर रात वहां भी अचानक आग लग गई। इस गोदाम में कंप्रेशर भी फट गया था, जिससे आग और भडक़ गई थी।

आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उसने पास में ही स्थित तोहर पिता सलीम पटेल के ऑफिस को भी चपेट में ले लिया, जिससे ऑफिस में रखा एसी और अन्य सामान जल गया। एक अन्य घटना तिलक नगर थाने के सामने हुई। यहां किसी ने कचरे के ढेर में आग लगा दी थी।

Share:

Next Post

'हम प्रशंसा करते हैं कि...' बाबा रामदेव पर SC ने दिखाई नरमी, पतंजलि केस में पेशी से छूट दी

Tue Apr 30 , 2024
नई दिल्ली: एलोपैथी के खिलाफ पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. मामले की सुनवाई दौरान योगगुरु रामदेव की तरफ से पेश हुए वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पतंजलि ने […]