मनोरंजन

साउथ में आने वाला है तूफान, बॉक्स ऑफिस पर बरसेगा पैसा! जानिए कोनसी फिल्म कब होगी रिलीज

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा (South Cinema) में फिल्मों का भूचाल (earthquake of films) आने वाला है. ये भी कहा जा सकता है कि साउथ जगत (South world) के लिए अगला साल काफी जबरदस्त साबित होने वाला है. या यूं भी कह लें कि 2024 और 2025 साउथ फिल्मों के फैंस (fans of south films) के लिए काफी खास हो सकता है. मेकर्स की ओर से फिल्मों के रूप में फैंस को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. चलिए जानते हैं कौन सी फिल्म कब होगी रिलीज?

केजीएफ 3: शुरुआत करते हैं यश की केजीएफ की. केजीएफ 1 और केजीएफ चैप्टर 2 के दीवानों की कमी नहीं है. लेकिन, अब जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 3 भी दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट भी आ गया है. खबरों की मानें तो यश अब शूटिंग शुरू करने वाले हैं. साल 2025 के मिड में ये फिल्म रिलीज हो सकती है. इसी के साथ एक बार फिर फैंस को अपने रॉकी भाई का जलवा देखने को मिलने वाला है.

सालार: इसके अलावा Hombale Films ने प्रभास की भी बुकिंग पहले से कर रखी है. उनकी फिल्म सलार भी लाइन अप है. सोर्सेस की मानें तो मेकर्स दिसंबर तक इस फिल्म को लेकर बड़ी अनाउंमेंट करने वाले हैं.


पुष्पा 2: वहीं, अल्लू अर्जुन भी अपनी पुष्पा 2 को लेकर लाइन में खड़े हुए हैं. फिल्म को लेकर जितने उत्सुक अल्लू हैं और कहीं ज्यादा उन्हें उस अवतार में देखने के लिए उनके फैंस हैं. पुष्पा के बाद अब फैंस को दूसरे पार्ट से काफी उम्मीदें हैं.

इंडियन 2: वहीं, बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी पकड़ कायम करने वाले अभिनेता कमल हासन भी पीछे नहीं हैं. उनकी फिल्म में इस कतार में लाइनअप है. साल 2024 में आने वाली उनकी फिल्म इंडियन 2 को लेकर एक्टर के साथ साथ फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. कुछ वक्त पहले मेकर्स ने फिल्म का इंट्रो वीडियो शेयर किया था.

कल्कि 2898: प्रभास और दीपिका की कल्कि एडी भी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इस फिल्म में पहली बार प्रभास दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है.

Share:

Next Post

पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर के नाम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

Fri Nov 17 , 2023
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) के अंदर वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) से बाहर होने के बाद उथल-पुथल मची हुई है। एक के बाद एक दिग्गजों के इस्तीफे की लाइन लग गई है। पहले चीफ सेलेक्टर (Chief Selector) इंजमाम उल हक का रिजाइन आया। उसके बाद डायरेक्टर, हेड कोच और फिर […]