व्‍यापार

भारत के सबसे महंगे शेयर में अचानक बड़ी गिरावट, जानिए वजह

नई दिल्ली: भारत (India) के सबसे महंगे शेयर में अचानक बड़ी गिरावट (sky fall) देखने को मिली है. इस कंपनी के एक शेयर को खरीदने के लिए आपको करीब एक लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल, बुधवार को MRF Ltd के शेयर में 9 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. बता दें, इसी हफ्ते MRF कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. जिसके बाद शेयर में गिरावट हावी है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी गिर गया है. कंपनी ने इस तिमाही में कुल 130 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (Net Profit) हुआ है, जबकि समान तिमाही में पिछले साल कंपनी को 190 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि रेवेन्यू में उछाल देखने को मिला है.

खराब रिजल्ट का असर MRF के शेयर में देखने को मिल रहा है, बुधवार को शेयर करीब 9 फीसदी टूट गया, जिसके बाद शेयर गिरकर 86000 के आसपास पहुंच गया. गुरुवार को भी शेयर में शुरुआती दबाव दिखा, हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 0.50 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. इस शेयर का 52 वीक हाई 96000 रुपये है, जबकि इस दौरान शेयर ने 63000 रुपये का लो बनाया था. कंपनी ने ऑल टाइम हाई भी इसी महीने के 7 नवंबर को लगाया था. फिलहाल गुरुवार को शेयर 87470 रुपये पर बंद हुआ. बुधवार की गिरावट में निवेशकों को प्रति शेयर करीब 9000 रुपये का नुकसान हुआ.


इस शेयर ने पिछले 20 साल में 5000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ये शेयर आज से ठीक 20 साल पहले यानी 7 नवंबर 2002 को 840 रुपये का था, जो अब बढ़कर 7 नवंबर 2022 को 96000 पर पहुंच गया था. अभी आपको MRF के एक शेयर खरीदने के लिए कम से कम 87500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

हालांकि MRF के Stock ने पिछले 5 वर्षों में कोई बेहतरीन रिटर्न नहीं दिया है. पांच साल में महज इस शेयर ने 29% का रिटर्न दिया है. पांच साल पहले MRF के एक शेयर की कीमत करीब 67000 रुपये था. पिछले एक साल में इस शेयर ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले 6 महीने में निवेशकों को शानदार 26 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है.

बता दें, अधिकतर निवेशक चाहकर भी नहीं MRF के शेयर नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन रिटर्न देने में यह महंगा शेयर किसी से पीछे नहीं है. हालांकि अधिकतर रिटेल निवेशक शेयर बाजार से पैसे नहीं बना पाते हैं. क्योंकि वो सस्ते शेयर के चक्कर में Penny Stocks की जाल में फंस जाते हैं.

Share:

Next Post

देशी शराब पीकर नशे में टल्‍ली हो गए 24 हाथी, जानिए फिर क्या हुआ

Thu Nov 10 , 2022
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में नशेबाज हाथी महुआ पीकर घंटों तक मस्त होकर एक लॉज में सोते रहे. यह देखकर ग्रामीण (Rural) हैरान हो गए. दरअसल, पारंपरिक देशी शराब (traditional country wine) महुआ बनाने के लिए ग्रामीणों ने महुआ के फूलों को फर्मेंटेशन के लिए बड़े बर्तनों में भरकर रखा था. जब गांव के लोग पेय […]