देश राजनीति

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, आप सांसद राघव ने की BJD और YSRCP पर कसा तंज

नई दिल्ली  (New Delhi)। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने बीजेपी (BJP) पर राजनीतिक नेताओं को डराने-धमकाने और अपने हितों की पूर्ति के लिए अन्य पार्टियों को बरगलाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में राज्य सरकारों के साथ प्रमुख दल होने के बावजूद वाईएसआरसीपी और बीजेडी भाजपा द्वारा प्रस्तावित एक अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक विधेयक का समर्थन कर रही है।



आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधेयक के संबंध में केंद्र की भाजपा सरकार का समर्थन करने पर वाईएसआरसीपी और बीजेडी की निंदा की है। आप ने कहा कि इन दोनों दलों ने अपनी कुछ मजबूरियों के कारण केंद्र सरकार का साथ देने का निर्णय लिया है। आप नेता व राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने बुधवार को भाजपा पर राजनीतिक नेताओं को डराने-धमकाने और अपने हितों की पूर्ति के लिए अन्य पार्टियों को बरगलाने का आरोप लगाया।

राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली विधेयक का उद्देश्य शक्तियों को केंद्रीकृत करना और राज्य सरकारों की स्वायत्तता को कमजोर करना है। इससे देश के संघीय ढांचे के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस तरह के विधेयक का समर्थन करने के लिए वाईएसआरसीपी और बीजेडी की अपनी मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन यह लोकतांत्रिक सिद्धांतों का उल्लंघन है। दिल्ली में इस विधेयक का कार्यान्वयन एक खतरनाक मिसाल कायम करेगा और भविष्य में सभी गैर-भाजपा राज्यों का भी यही हश्र हो सकता है।

Share:

Next Post

क्या सरकार पढ़ रही है आपकी वॉट्सऐप चैट? सच जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

Thu Aug 3 , 2023
डेस्क: क्या सच में हम सभी लोगों के वॉट्सऐप चैट पर सरकार की नजर है? हाल के दिनों में कुछ ऐसा ही दावा करता हुआ एक पोस्ट वायरल हुआ. इसमें दावा किया गया कि सरकार इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों के प्राइवेट चैट्स पर नजर रख रही है और उन्हें पढ़ रही है. अगर आपके […]