img-fluid

मनीष सिसोदिया से कथित क्लासरूम घोटाला मामले में ACB की पूछताछ

June 20, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti Corruption Branch) के समक्ष पेश हुए। बताया जा रहा है कि कथित क्लासरूम घोटाला मामले (Classroom Scam Case) में सिसोदिया से एसीबी पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है।

एसीबी के सामने पेश होने से पहले मनीष सिसोदिया ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगा रही है। हमने उत्कृष्ट स्कूल बनाए। भाजपा सरकार स्कूलों के प्रबंधन में खराब है। दिल्ली में जलभराव है और बिजली कटौती हो रही है। भाजपा महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने दावा किया कि इस मामले में कुछ भी नहीं निकलेगा। मैं इस मामले में एसीबी के समक्ष तथ्य रखूंगा।


जानकारी के अनुसार, एसीबी ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया था। जैन 6 जून को एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे। सिसोदिया को पहले 9 जून को एसीबी के समक्ष पेश होना था, लेकिन उनके वकील ने एजेंसी को सूचित किया कि वह कुछ कार्यक्रमों को लेकर व्यस्त हैं। वह तब एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद 30 अप्रैल को एसीबी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद समन जारी किये गये।

Share:

  • इस्लामिक देशों के 5,000 सोशल मीडिया अकाउंट असम में कांग्रेस का प्रचार कर रहे, CM शर्मा का बड़ा आरोप

    Fri Jun 20 , 2025
    गुवाहाटी। असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (CM Himanta Biswa Sharma) ने कांग्रेस (Congress) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) की असम इकाई का प्रचार एवं समर्थन करने के लिए 5,000 से अधिक ‘सोशल मीडिया अकाउंट’ (Social Media Accounts) एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved