विदेश

Afghanistan: बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत, 21 लोगों की मौत, 38 घायल

काबुल (Kabul)। अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेलमंद में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हेरात-कंधार राजमार्ग (Herat-Kandahar Highway) पर रविवार सुबह बस और तेल टैंकर (Bus and Oil tanker) के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 21 लोगों (21 people) की मौत हो गई, जबकि 38 से अधिक लोग (people over 38) घायल हैं। हादसे घायल लोगों में से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


हेलमंद प्रांत के सूचना और संस्कृति निदेशालय ने कहा कि यह घटना रविवार सुबह हेलमंद प्रांत के ग्रिश्क जिले के यखचल में हुई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना एक बस के मोटरसाइकिल से टकराने और फिर तेल से भरे टैंकर से टक्कर के कारण हुई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 16 यात्रियों, मोटर साइकिल पर सवार 2 लोग और टैंकर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घायलों को तुरंत ग्रिश्क जिले और हेलमंद स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में यातायात संबंधी घटनाओं में देश के कई प्रांतों में बढ़ोतरी देखी गई है। लोगों के मुताबिक, अफगानिस्तान में यातायात घटनाओं के पीछे जर्जर सड़कें, लापरवाही और अत्यधिक गति जैसे कारकों को कारणों के रूप में पहचाना गया है।

Share:

Next Post

West Bengal: कोलकाता के मेटियाब्रुज में ढही पांच मंजिला बिल्डिंग, 5 लोगों को बचाया, रेस्क्यू जारी

Mon Mar 18 , 2024
कोलकाता (Kolkata)। दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के मेटियाब्रुज (Metiabruz) में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत (a five-storey building under construction) ढह गई है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं के प्रभारी निदेशक अभिजीत पांडे ने बताया कि बचाव दल मौके पर मौजूद है। पुलिस के आला-अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अधिकारी की […]