इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भोपाल के बाद इंदौर में बूथ की टोली को जीत का मंत्र देंगे अमित शाह

  • आज महासचिव विजयवर्गीय लेंगे वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक

इन्दौर (Indore)। प्रदेश में भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज होने के बाद अब इंदौर में भी चुनावी कवायदें तेज हो रही हैं। 30 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर आ रहे हैं। वे यहां बूथ अध्यक्षों से बात करेंगे और चुनाव में कैसे काम करना है इसका मंत्र देंगे। शाह का यह दौरा उस समय हो रहा है, जब प्रदेश में भाजपा की चुनावी सरगर्मी परवान चढऩे लगी है। शाह कल देर रात तक भोपाल में वरिष्ठ नेताओं की बैठक में शामिल हुए और रात को ही तय हुआ कि 30 जुलाई को उनका इंदौर दौरा है।

कयास लगाए जा रहे थे कि शाह प्रदेश में अपना दौरा चंबल-ग्वालियर संभाग से शुरू कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने मालवा को चुना। इंदौर संभाग में अधिकांश विधानसभा सीटें आदिवासी हैं और आदिवासी वोट बैंक भी चुनाव परिणामों पर बड़ा असर करता है, इसलिए वरिष्ठ नेताओं ने यहीं से दौरा शुरू करने का सुझाव दिया। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र की टोली और उस वार्ड के प्रमुख नेताओं को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही संभाग के सभी वरिष्ठ नेता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है।


संभवत: इनडोर स्टेडियम के रूप में अभय प्रशाल, बास्केटबॉल स्टेडियम या फिर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का चयन किया जा सकता है। सम्मेलन में शाह बूथ के अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे और कैसे काम करना है यह समझाएंगे। दौरे को लेकर आज से इंदौर संभाग के सभी जिलों में बैठकों का दौर शुरू होने वाला है। इंदौर जिले की पहली बड़ी बैठक आज दोपहर भाजपा कार्यालय पर हो रही है, जिसे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे। इस दौरान संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद संभाग के सभी जिलों में बैठकों का दौर शुरू होगा।

Share:

Next Post

गुंडों के खौफ से नाबालिग लाड़ली का विवाह रचाने पहुंची मां

Thu Jul 27 , 2023
इंदौर शहर में नहीं है सुरक्षित शिवराज की लाड़लियां … एक महीने पहले अपहृत हुई बेटी को ढूंढ लाई लेकिन… कानून का हवाला देकर रोक दी विभाग ने शादी पर सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे पाया… इंदौर। इंदौर जिले (Indore District) में बच्चियों और युवतियों की सुरक्षा की हालत यह है कि एक मां अपनी […]