उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

EVM चेक करवाकर स्ट्रांग रूम में रखवाई कांग्रेसियों ने

  • शहर कांग्रेस की उपस्थिति में निर्वाचन द्वारा ईवीएम मशीनों का मॉक पॉल किया

उज्जैन। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गत दिवस निर्वाचन कार्यालय द्वारा किए गए मॉकपोल में हिस्सा लिया और मशीनों की बारीकी से जाँच की गई। इसके बाद स्ट्रांग रूम में रखवाकर उन्हें सील करवाया गया। शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया के साथ कांग्रेस पदाधिकारीगणों ने निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईवीएम मशीन के मॉक पॉल में हिस्सा लिया और मशीन की स्थितियों का बारीकी से जायजा लिया तथा अपनी उपस्थिति में ईवीएम मशीनों को पुन: स्ट्रांग रूम में सील करवाया गया।


शहर कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि स्थानीय निर्वाचन कार्यालय द्वारा शनिवार को राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम मशीन का मॉक पोल किया गया। निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार किए गए रोस्टर अनुसार मशीनों की जांच की गई उन्हें चालू कर जाचा गया कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं तथा कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील किया गया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट, पूर्व पार्षद रवि राय, देवव्रत यादव, विजय यादव, लक्ष्मण मीणा, आनंद मीणा, हरिओम पोरवाल, सुरेंद्र भारती आदि कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

Share:

Next Post

सवा करोड़ से बनेगा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, दिव्यांगजनों को ट्रेनिंग देकर उनका रोजगार स्थापित कराएंगे

Sun May 29 , 2022
लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर सहित गणमान्यों से संस्था संस्थापक ने साझा किया प्रोजेक्ट नागदा। स्नेह संस्था अपनी रिक्त जमीन पर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है, जहां दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। संस्था करीब 3 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन पर तीन मंजिला भवन बनाएगी, जिस पर करीब सवा करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। […]