उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सवा करोड़ से बनेगा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, दिव्यांगजनों को ट्रेनिंग देकर उनका रोजगार स्थापित कराएंगे

  • लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर सहित गणमान्यों से संस्था संस्थापक ने साझा किया प्रोजेक्ट

नागदा। स्नेह संस्था अपनी रिक्त जमीन पर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है, जहां दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। संस्था करीब 3 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन पर तीन मंजिला भवन बनाएगी, जिस पर करीब सवा करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शनिवार को स्नेह की सह संस्थापिका स्व. नैना क्रिश्चियन की पुण्यतिथि पर श्रीराम कॉलोनी स्थित संस्था स्नेह में आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप से शामिल हुए लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर दिलीप धारीवाल सहित शहर के गणमान्यों के समक्ष स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की। वोकेशनल ट्रेनिंग से संबंधित मारू ने लगभग 22 ट्रेड जुटाए हैं।



परमारखेड़ी के दिव्यांग कालूसिंह व्यवसाय करके परिवार चलाएंगे
स्नेह के प्रयासों से परमारखेड़ी के दिव्यांग कालूसिंह गुर्जर को ग्रेसिम के सीएसआर फंड से किराना दुकान खुलवाई गई है। दरअसल, पत्नी को छोड़ कालूसिंह और उनके तीनों बच्चे दिव्यांग हैं। तीनों बच्चे पैदायशी दिव्यांग तो 6 साल पहले सड़क हादसे में कालूसिंह के पैर चले गए। ऐसे में इस परिवार के सामने आजीविका चलाना मुश्किल था। ऐसी स्थिति में संस्था ने ग्रेसिम से बात की। ग्रेसिम ने सीएसआर फंड से साढ़े तीन लाख रुपए स्वीकृत कर कालूसिंह को 150 स्क्वॉयर फीट में आरसीसी दुकान, तीन पहिया गाड़ी और पहली बार का किराने का सामान भराया गया। सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के बाद इस दुकान का उद्घाटन किया गया।

ट्रायसाइकल, व्हील चेयर, कान की मशीन आदि उपकरण दिए
संस्था स्नेह व लायंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को 2 लाख 38 हजार 500 रुपए के सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिसमें 6 ट्रायसाइकल, 8 व्हील चेयर, 28 कान की मशीन, 6 चेयर विथ कमोड इत्यादि शामिल है। वहीं कार्यक्रम में लायंस क्लब की तरफ से मारू सहित लायंस क्लब के जोन चेयर पर्सन कमलेश जायसवाल, कृष्णकांत गुप्ता, विनयराज शर्मा, अजय गरवाल, सलीम खान, झम्मक राठी, पंकज पावेचा, गुलजारीलाल त्रिवेदी, राजेश इंद्र, हरीश तिवारी आदि को पुरस्कृत भी किया गया।

Share:

Next Post

आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति

Sun May 29 , 2022
राष्ट्रपति श्री कोविंद ने आज कालिदास अकादमी में आयुर्वेद के 67 वें महासम्मेलन का उद्घाटन-पहुँचने पर पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई-कुछ लोगों को ही प्रवेश मिला उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह आयुर्वेद के 59वें महासम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा […]