विदेश

दो साल बाद बृहस्पति ग्रह पर रॉकेट भेजेगा नासा, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स संग किया करार

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पति ग्रह पर जीवन की तलाश करने का मिशन शुरू कर दिया है। इस ग्रह की जांच शुरू करने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ नासा ने करार किया है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने एक बयान में कहा कि यूरोपा क्लिपर मिशन के लिए अक्टूबर 2024 में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन हेवी रॉकेट लॉन्च किया जाएगा। नासा और स्पेसएक्स कंपनी के बीच 178 मिलियन डॉलर की डील हुई है।

पांच साल से ज्यादा लगेगा समय
बृहस्पति की दूरी पृथ्वी से करीब 390 मिलियन मील (630 मिलियन किलोमीटर) दूर है और इस यात्रा में पांच साल से अधिक समय लगने की उम्मीद है। नासा ने एक बयान में कहा कि यूरोपा क्लिपर (रॉकेट) बृहस्पति ग्रह का विस्तृत सर्वेक्षण करेगा और इसकी पड़ताल की जाएगी कि इस ग्रह पर जीवन जीने की अनुकूल स्थितियां हैं या नहीं। यह रॉकेट हाई रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे,  स्पेक्ट्रोमीटर और अन्य तरह की टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इसके अलावा नीचे बर्फ की परत में एंट्री के लिए रडार भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Share:

Next Post

चूहों के आतंक पाने से अपनाए इन घरेलू उपायों को

Sat Jul 24 , 2021
अगर आप अपने घर में रहने वाले चूहों (rats) से परेशान हैं और इन्‍हें भगाने के लिए बहुत ही आसान तरीका जो इन चूटों से छुटकारा मिल सकता है। वैसे भी घर में चूहों का होना किसी के लिए आफत से कम नहीं है, क्‍योंकि चूहे अनाज के साथ-साथ कपड़ों और अन्‍य कीमती चीजों को […]