देश

अमृतसर में फिर बेअदबी की कोशिश आरोपी को कमरे में किया बंद, पुलिस को सौंपने से किया इनकार

अमृतसर। पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में एक बार फिर कथित रूप से बेअदबी (rudeness) की घटना हुई। आरोपी (charged) को स्थानीय संगत और एक गुरुद्वारा प्रबंधन (Gurdwara Management)  ने पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया है। ग्रामीणों (villagers) ने आरोपी को अपने कब्जे में रखा है और अमृतसर ग्रामीण पुलिस (rural police) को भी सौंपने से इनकार कर दिया है। पुलिस (police) को घटना का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) भी मिला है। घटना अमृतसर(Amritsar) के अजनाला कस्बे के भंगुपुर हवेलियन स्थित गुरुद्वारे की है। सिख उपदेशक और दमदमी टकसाल के छात्र भाई रंजीत सिंह ने कहा, ‘एक अज्ञात शख्स ने पालकी साहिब से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को उठाकर मेज पर रख दिया। इसके बाद उसने गुटका साहिब को उठाकर अपनी जेब में रख लिया। भागने से पहले उशने रुमाला साहिब की एक जोड़ी भी उठा ली संगत और गुरुद्वारा प्रबंधन ने उसे पकड़ लिया।’


दिल्ली से आया है आरोपी
रंजीत सिंह (Ranjeet Singh) ने आगे बताया कि उसने कुछ कैप्सूल भी निगल लिए और गुरुद्वारे के पास एक कमरे में उसे बंद कर दिया गया। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली (Delhi) से आया है। एसएसपी राकेश कुशाल (SSP Rakesh Kushal) ने बताया कि ग्रामीणों ने अज्ञात शख्स को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि शख्स को कमरे में बंद किया गया है और हमने पुलिस पार्टी को घटनास्थल पर भेजा है।

पुलिस को सौंपने से किया इनकार
एसएसपी रंजीत सिंह (SSP Ranjit Singh) ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जो शख्स पकड़ा गया है वह बेअदबी के लिए जिम्मेदार है या नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को सौंपने को कहा लेकिन संगत ने यह कहकर इनकार कर दिया कि सच उगलवाने के लिए उसे कुछ दिन अपने पास रखेंगे।

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 594 नये मामले, एक मरीज की मौत, सक्रिय मरीज भी 1500 के पार

Thu Jan 6 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामले (New cases of corona) तेजी से बढ़ (increase rapidly) रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 594 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 78 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 95 हजार, […]