टेक्‍नोलॉजी विदेश

एप्पल की बड़ी कार्रवाई, App Store से न्यूड फोटो बनाने वाले AI ऐप्स किए रिमूव

नई दिल्ली (New Delhi)। एप्पल (Apple) ने ऐप स्टोर (App Store) से कई ऐप्स को रिमूव किया है. ये ऐप्स यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे थे, जिस वजह से कंपनी ने इन्हें रिमूव किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये ऐप्स AI इमेज जनरेशन फीचर (Image Generation Feature) के साथ आते थे, जिसकी मदद से कोई यूजर किसी शख्स की न्यूड फोटोज क्रिएट (Create nude photos) कर सकता था।

जरनेटिव AI एक बहुत ही पावरफुल टूल है, जो सही हाथों में किसी वरदान की तरह है, तो गलत हाथों में श्राप जैसा है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल डीपफेक और रिवेंज पॉर्न में भी हो रहा है. ऐपल को इन ऐप्स पर कार्रवाई ना करने की वजह से आलोचना भी सामना करना पड़ा था।


Apple को मिली थी शिकायत
साल 2022 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें इन ऐप्स के बारे में जानकारी दी गई थी. 404 Media ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि ऐपल को ऐप स्टोर पर बहुत से AI इमेज जनरेशन ऐप्स की मौजूदगी की जानकारी थी. खासकर इन ऐप्स की मार्केटिंग न्यूड इमेज बनाने को लेकर की जा रही थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर्निंग मिलने के बाद भी ऐपल और गूगल ने इन ऐप्स को सिर्फ विज्ञापन बंद करने के लिए कहा था. Apple Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स पर फेस स्वैप करने का फीचर मिलता था. यानी किसी दूसरी की बॉडी पर दूसरे का फेस लगाया जा सकता था।

इन ऐप्स को किया जा रहा था प्रमोट
कुछ ऐप्स की मार्केटिंग ‘Undress’ ऐप के तौर पर की गई थी. ऐपल ने अपने प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स को रिमूव किया है. वहीं गूगल ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है. ऐपल इस कदम के जरिए AI के इस्तेमाल को लोगों के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

इससे पहले Meta पर भी ऐसे ऐड्स को प्रमोट करने का आरोप लगा था. रिपोर्ट्स आने के बाद Meta ने शिकायत के बाद अपने प्लेटफॉर्म्स से इस तरह के ऐड्स को रिमूव किया था. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मिसयूज की कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. यही वजह है कि दुनियाभर में AI को लेकर कानून बनाने की मांग की जा रही है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में दावत-ए-वलीमा की निगरानी कर रही सरकार, एक डिश से ज्यादा बनाई तो खैर नहीं

Wed May 1 , 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) सूबे की सरकार ने शादियों (Weddings) के दौरान ‘वन-डिश नियम’ (‘one-dish rule’) को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। यह आदेश मुख्यमंत्री (CM) मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने जारी किया है। सरकार का कहना है कि उसका यह आदेश मितव्ययिता को बढ़ावा देता है और नागरिकों के […]