भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कृषि मंत्री ने दिए निर्देश… फसल नुकसान की भरपाईकरेगी सरकार

भोपाल। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, बारिश एवं कीट व्याधि से फसलों को नुकसान होने पर सरकार भरपाई करेगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत अनुदान से करेगी। उन्होंने कहा कि फसलों की स्थिति की सतत निगरानी के लिये जिला स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्षों में मुस्तैदी से कार्य किया जाना अधिकारी सुनिश्चित करें।
पटेल ने कहा कि कुछ जिलों में एक ओर जहाँ अतिवर्षा हो रही है, वहीं दूसरी ओर फसलों को कीट व्याधि से नुकसान पहुंचने की अशंकाएँ अधिक हैं। उन्होंने जिलों में गठित जिला स्तरीय दलों को नियमित भ्रमण करने और किसानों को उचित सलाह देने के निर्देश दिये हैं। दल में कृषि वैज्ञानिकों को भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि दल द्वारा कीट व्याधि से फसलों के बचाव के साथ ही जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिये किसानों को सलाह नियमित रूप से दी जाये। पटेल ने कहा कि खेतों में कीट व्याधि परिलक्षित होने पर किसानों को विभिन्न योजनाओं में किये गये प्रावधानों के अनुसार अनुदान राशि भी उपलब्ध कराई जायेगी।

Share:

Next Post

शिवराज को भा रहे ग्रामीणों के नवाचार

Sun Aug 23 , 2020
गांवों की तस्वीर बदलने को लॉकल फॉर वोकल पर काम शुरू भोपाल। कोरोना संकट के चलते उपजे हालातों से निपटने के लिए सरकार ने लॉकल फोर वॉकल पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गांव में ही काम मिले। राज्य सरकार की पहल […]