उत्तर प्रदेश देश राजनीति

अखिलेश यादव बोले- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लड़ाई में दिखाना भाजपा की रणनीति

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यह भाजपा (BJP) की योजना का हिस्सा है कि वह कांग्रेस (Congress) को लड़ाई में दिखाए। हमारा किसी से कंपटीशन (Competition) नहीं है। प्रदेश में होने वाली हर घटना में समाजवादी लोग मदद कर रहे हैं। यह बातें अखिलेश यादव ने कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की प्रदेश में सक्रियता के सवाल पर कही।

दरअसल, ये कहा जा रहा है कि भाजपा यूपी चुनाव (BJP UP Chunav) मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए कांग्रेस को फुटेज दे रही है जिससे कि सपा व भाजपा की सीधी लड़ाई न हो। अखिलेश यादव ने भी इस ओर इशारा किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जीप के पहिए के नीचे कानून को कुचला गया है।


किसानों की हत्या की गई है। इसके बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे। उन्हें समन नहीं गुलदस्ता भेंट किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी घटना होते ही मौके पर पहुंच गए थे और राहत देने का कार्य किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद पीड़ितों के लगातार संपर्क में थे। सुबह लखीमपुर जाने की तैयारी थी लेकिन भाजपा सरकार ने पुलिस के जरिए रोक लिया।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि 12 अक्टूबर से विजय यात्रा शुरू हो रही है। जब भी समाजवादी रथ निकला है पार्टी को सत्ता मिली है। इस बार पीड़ित जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। बिजली की समस्या पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक भी पावर प्लांट नहीं लगाया है बल्कि समाजवादी सरकार द्वारा लगाए गए प्लांट को बंद करने का काम किया है।

खुद की विदेश यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जब भी विदेश गए हैं यूपी के लिए कुछ ना कुछ सीख कर आए हैं। उत्तर प्रदेश में बनाया गया रिवर फ्रंट, एक्सप्रेस वे सहित अन्य बड़े कार्य वहां की स्थिति देखने के बाद ही तय किए गए थे। मुख्यमंत्री भी कई बार विदेश जा चुके हैं लेकिन लौटने के बाद यूपी के लिए कुछ नहीं किया।

Share:

Next Post

Shahrukh Khan के ड्राइवर को NCB ने भेजा समन, ड्रग्स केस में हो रही है पूछताछ

Sat Oct 9 , 2021
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस (Drugs Case) की जांच तेज कर दी है. रोजाना इस मामले में नए-नए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, और उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया जा रहा है. शनिवार को भी एजेंसी ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के ड्राइवर को समन जारी […]