बड़ी खबर

24 मई की 10 बड़ी खबरें

1. वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

हरियाणा (haryana) के अंबाला (ambala) में गुरुवार देर रात एक ट्रक (truck) और मिनी बस (mini bua) की आपस में टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गई, जो एक ही परिवार के थे. इसके अलावा हादसे में करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे (delhi-jammu national highway) पर हुआ है. हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। 23 मई गुरुवार की देर रात को अंबाला में ट्रक और मिनी बस की टक्कर हो गई। इस घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस से श्रद्धालु वैष्णोदेवी (vaishno devi) जा र हे थे। इस दौरान हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस में जांच में जुट गई है।

2. दिल्‍ली के चुनावी रण में कूदे भाजपा के 7 मुख्यमंत्री, 3 डिप्टी सीएम, पार्टी ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत

देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटें (Lok Sabha seats) भाजपा (BJP) के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है। 25 मई को होने वाले मतदान के पहले पार्टी ने देशभर के सभी प्रमुख नेताओं (Main leaders) को दिल्ली में उतार कर धुआंधार प्रचार (Election Campaign) किया है। दिल्ली की बदली हुई डेमोग्राफी और यहां के मतदाताओं के विभिन्न राज्यों से जुड़े होने की वजह से पार्टी ने यह रणनीति अपनाई है। आधा दर्जन से ज्यादा मुख्यमंत्री, लगभग एक दर्जन केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के दर्जनों मंत्री के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो बड़ी रैलियों के साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभाएं और रोड शो किए हैं। दरअसल, दिल्ली में देश के हर कोने से आए लोग रहते हैं। यहां की बड़ी जनसंख्या दूसरे राज्यों से आई हुई है और उनको लुभाने के लिए पार्टी ने अपने विभिन्न राज्यों के नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारा है। दक्षिण व पूर्वोत्तर भारत के नेताओं के अलावा हिंदी पट्टी के लगभग सभी बड़े नेता राजधानी की सड़कों और गलियों में घूमते नजर आए हैं। भाजपा के इस बड़े प्रचार अभियान की बड़ी वजह दिल्ली में इंडिया गठबंधन की मजबूती भी रही है।

3. केदारनाथ धाम में टला बड़ा हादसा, बीच हवा में खराब हो गया हेलीकॉप्टर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

चार धाम (char dham) की यात्रा जारी है. लाखों श्रद्धालु (devotee) अबतक दर्शन कर चुके हैं और लाखों श्रद्धालु धीरे-धीरे धामों पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, केदारनाथ धाम (kedarnath dham) के लिए जारी हेली सेवा में लोगों के ले जा रहे हेलीकॉप्टर (helicopter) में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई. हालांकि राहत की बात रही कि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड 3 लाख 40 हजार यात्री अब तक दर्शन कर चुके हैं. बीते गुरुवार तक यमुनोत्री धाम में 1 लाख 64 हजार और गंगोत्री धाम में 1 लाख 51 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए हैं. वहीं मनाही के बावजूद मंदिर परिसर में वीडियो बनाने के मामले में कार्रवाई करते हुए बद्रीनाथ धाम में मंदिर परिसर के 50 मीटर पर वीडियो बनाने वाले 37 लोगों के चालान काटे गए हैं. बद्रीनाथ धाम में गुरुवार तक 1 लाख 77 हजार 749 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.


4. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 सीटों पर शनिवार को होगी वोटिंग, कई दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण (sixth phase) में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट (Lok sabha seat) पर गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। राष्ट्रीय राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर शनिवार को मतदान होगा। अब तक 25 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों और 543 में से 428 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है। अंतिम चरण के तहत मतदान एक जून को होना है और मतगणना चार जून को होगी। छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) व कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), तमलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), करनाल से मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।

5. ब्राह्मण और बनियों में भी गरीब होते हैं, क्या उन्हें आरक्षण नहीं मिलना चाहिए- PM मोदी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब सवर्णों के आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाया कि क्या ब्राह्मण, बनियों में भी गरीब नहीं होते, क्या उनके बच्चों को भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए? प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस तरफ कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब सवर्ण परिवार के बच्चों को भी 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया. पीएम मोदी ने इसी के साथ ओबीसी कोटे से मुस्लिमों को आरक्षण देने पर भी कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले ओबीसी का आरक्षण खत्म करके मुस्लिमों को दे देना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ऐसा करके भी दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले इसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि हमारी सरकार में ऐसा कभी नहीं हो सकता. दलितों, पिछड़ों का हक नहीं छिनने देंगे.

6. पुतिन ने अमेरिका को उसकी ही भाषा में दिया जवाब, G7 की संपत्ति जब्त करने का फरमान जारी

रूसी सेना (Russian army) शहर दर शहर यूक्रेन में आगे बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर पश्चिमी देश सीधे जंग में आए बिना रूस को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं और उसकी वेस्ट में मौजूद संपत्तियों व फॉरेन रिजर्व को फ्रीज कर लिया है. इस फ्रीज पैसे को यूक्रेन की मदद के लिए भी दिया जा रहा है. अब रूस ने भी इसी तर्ज पर अपना बदला शुरू कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी संपत्ति जब्त करने के लिए आदेश पारित कर दिया है. हाल में G7 के सदस्य देशों ने फैसला किया है कि रूस की करीब 300 बिलियन डॉलर की संपत्ती का इस्तेमाल यूक्रेन को मदद देने के लिए किया जाएगा. यूरोपीय यूनियन ने भी इस हफ्ते की शुरुआत में ऐलान किया था कि वे सीज की हुई, संपत्तियों से आने वाले ब्याज से यूक्रेन को हर साल 2.7-3.3 बिलियन डॉलर की मदद भेजेगा. रूस के खिलाफ लगातार इस तरह के एक्शन पश्चमी देशों की तरफ से लिए जा रहे हैं. इसी का जवाब देते हुए पुतिन ने एक प्रस्ताव पर साइन किया है. ये प्रस्ताव रूस की सीमाओं में मौजूद अमेरिका संपत्ति पर रूसी दावे को अनुमति देगा.


7. OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बताया क्या होगा अगला कदम?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने शुक्रवार (24 मई, 2024) को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के सागर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”हम ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द करने संबंधी आदेश को नहीं मानते. हम ग्रीष्म अवकाश के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.’’ इससे पहले भी ममता बनर्जी ने कहा था कि वो मैं कलकत्ता हाईकोर्ट के ओबीसी प्रमाणपत्र रद्द करने के आदेश को स्वीकार नहीं करेंगी.

8. India के खिलाफ T20 World Cup में खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, इन देशों की टीम में होंगे शामिल

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन जून के महीने में किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया गया है। भारतीय टीम जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिका के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप ए का हिस्सा है। जहां उनका मुकाबला आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के होगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला 09 जून को खेला जाना है। वहीं अमेरिका के खिलाफ 12 जून और कनाडा के खिलाफ 15 जून को मैच खेला जाएगा। अमेरिका और कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया पहली बार कोई टी20 मैच खेलने जा रही है। यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि इन दोनों टीमों कुछ भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।


स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) बदसलूकी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पीए बिभव कुमार (PA Bibhav Kumar) को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 4 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि न्यायालय के आदेश के मुताबिक हमने बिभव को हर रोज अपने परिवार से मिलने की अनुमति दी है। वहीं बिभव के वकील ने कहा किहम रिमांड शब्द का विरोध करते हैं। रिमांड जांच के उद्देश्य से दिया जाता है। हमारा कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जिसके लिए गहन जांच की आवश्यकता हो।

10. अरविंद केजरीवाल का सवाल- मोदी बताएं 75 के बाद PM रहेंगे या नहीं?

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi’s chief minister) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator of Aam Aadmi Party) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक इंटरव्यू में दिल्ली के चुनावी दंगल, लोकसभा चुनाव, एक्साइज पॉलिसी केस समेत कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी में ‘सक्सेशन वॉर’ चल रहा है. साथ ही उन्होंने सवाल भी पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि 75 के बाद पीएम रहेंगे या नहीं? और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए उनके उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने का रास्ता साफ कर रहे हैं. दरअसल, केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने क्यों कहा कि पीएम मोदी नहीं अब अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे? तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इंटरनेट पर सर्च मार लो. खुद अमित शाह ने 2019 में कहा था कि 75 साल के सभी लोगों को रिटायर्ड कर रहे हैं. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद ये रूल बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी के संगठन में भी और सरकार में भी किसी को कोई पद नहीं दिया जाएगा. इसी के तहत आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. न जाने कितने लोगों की टिकटें काटी गईं.

Share:

Next Post

हिट एंड रन काबू करने एआई तकनीक होगी कारगर

Sat May 25 , 2024
– ऋतुपर्ण दवे पुणे हिट एंड रन मामले के बाद एक बार फिर पूरे देश में इस संबंधी कानून और नियंत्रण पर नई बहस छिड़ गई है। इस दर्दनाक घटना के आरोपित को नाबालिग बताकर कानून की खामियों या कमियां, दोनों का भरपूर लाभ दिया गया। वह तो देशव्यापी जन आक्रोश को देखकर फैसला बदला […]