बड़ी खबर

सभी पांच गारंटी इसी वित्तीय वर्ष में लागू की जाएंगी – कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया


बंगलुरू । कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने शुक्रवार को घोषणा की कि (Announced that) सभी पांच गारंटी (All Five Guarantees) इस वित्तीय वर्ष में (In this Financial Year) लागू की जाएंगी (Will be Implemented) । उन्होंने ऐलान किया कि किस दिन कौन सी गारंटी योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना 11 जून से लागू हो जाएगी। जुलाई से 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। महिला मुखिया को अगस्त से दो हजार रुपये और बीपीएल कार्ड धारकों के सभी सदस्यों को एक जुलाई से 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।


कैबिनेट की तीन घंटे की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सिद्दारमैया ने कहा कि कर्नाटक के लोगों के लिए सभी योजनाओं को बिना किसी जाति, धर्म और भाषा के भेदभाव के लागू किया जाएगा। सिद्धारमैया ने कहा, पहली गारंटी – 200 यूनिट मुफ्त बिजली – जुलाई से सभी लोगों को दी जाएगी। लोगों को जुलाई के महीने में उपयोग की जाने वाली पहली 200 यूनिट बिजली के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं है। दुरुपयोग से बचने के लिए पिछले वर्ष में एक वर्ष की औसत खपत को 10 प्रतिशत लगाकर जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि बकाए का भुगतान करना होगा।

सिद्दारमैया ने कहा, गृह लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिला प्रमुखों को 2,000 रुपये दिए जाएंगे। 15 अगस्त को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये योजना शुरू की जाएगी। लाभार्थियों को 15 जून और 15 जुलाई से बैंक खाते और आधार कार्ड विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। 15 जुलाई से 15 अगस्त तक आवेदनों पर कार्रवाई की जाएगी। 15 अगस्त को योजना शुरू की जाएगी और यह एपीएल और बीपीएल कार्ड धारकों दोनों के लिए है।

अन्नभाग्य योजना 1 जुलाई से लागू होगी। बीपीएल कार्ड धारकों के सभी सदस्यों को 10 किलो चावल फ्री दिया जाएगा। इस योजना को अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए भी बढ़ाया गया है। सिद्दारमैया ने बताया कि महिलाएं 11 जून से राज्य के स्वामित्व वाली बसों में फ्री यात्रा कर सकती हैं। वे केएसआरटीसी और सिटी बसों में राज्य के भीतर मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। इसमें एसी बसें शामिल नहीं होगी।

युवा निधि के तहत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में पढ़ाई करने वाले और उत्तीर्ण होने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित स्नातकों को 3000 रुपये और डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये भत्ता 24 महीने के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन जून से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। यह योजना जाति, धर्म और लिंग के भेदभाव के बिना लागू की गई है। इसमें ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और कांग्रेस ने चुनाव के दौरान लोगों से किए गए अपने वादों को निभाया है।

Share:

Next Post

Jyeshta Purnima 2023: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें ये उपाय, धन-दौलत में वृद्धि के बनेंगे योग

Fri Jun 2 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । इस साल ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा 3 जून 2023 को है। इस तिथि को जेठ पूर्णिमा या जेठ पूर्णमासी भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व (special significance) माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन पूजा, जप-तप और स्नान-दान आदि किया जाता है. […]