नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने असम में (In Assam) राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर (Regarding the security of Rahul Gandhi) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को (To Union Home Minister Amit Shah) पत्र लिखा (Wrote A Letter) । मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राहुल गांधी को असम में जिस सुरक्षा स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, उसे ‘बेहद असुरक्षित स्थिति’ करार दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी को गंभीर सुरक्षा समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने लिखा, “असम पुलिस व्यवस्थित रूप से खड़ी रही और भाजपा कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के काफिले के करीब आने की अनुमति दी, जिससे उनका सुरक्षा घेरा टूट गया और उनकी तथा उनकी टीम की शारीरिक सुरक्षा खतरे में पड़ गई।”
असम में यात्रा के प्रवेश के पहले दिन 18 जनवरी को राज्य पुलिस यात्रा के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के बजाय सिबसागर जिले के अमगुरी में भाजपा के पोस्टरों की सुरक्षा करती पाई गई। असम में यात्रा के दूसरे दिन (19 जनवरी) को भाजपा से जुड़े उपद्रवियों को लखीमपुर जिले में बीजेएनवाई के पोस्टर और होर्डिंग्स को तोड़ते और उतारते हुए पकड़ा गया था। 21 जनवरी को जैसे ही यात्रा अरुणाचल प्रदेश के रास्ते असम लौटी, सोनितपुर जिले में यात्रा पर एक और अपमानजनक हमला हुआ। सोनितपुर जिले के स्थानीय पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाई हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमारे महासचिव जयराम रमेश के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की। रमेश की कार पर हमला किया गया, जबकि उपद्रवियों ने बीजेएनवाई विरोधी नारे लगाए। वाहन पर लगे बीजेएनवाई स्टिकर को फाड़ दिया और अंदर यात्रियों पर पानी फेंकने का प्रयास किया।
पत्र में आगे कहा गया है कि उसी दिन सोनितपुर जिले में, भाजपा के जिला पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को रोका। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा के साथ मारपीट की, जिससे उनका काफी खून बह गया। 22 जनवरी को नगांव जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया, उनके बेहद करीब आ गए और बेहद असुरक्षित स्थिति पैदा कर दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तमाम मामलों और पर्याप्त सबूतों के बावजूद किसी भी उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और कई मामलों में जांच भी शुरू नहीं की गई है।
जैसे-जैसे जोखिम बढ़ता है, और जैसे-जैसे यात्रा योजना के अनुसार आगे बढ़ती है, हम यह सुनिश्चित करने के लिए आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं कि असम के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक यह सुनिश्चित करें कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो जिससे राहुल गांधी को गंभीर व्यक्तिगत चोट लगे या भारत जोड़ो न्याय यात्रा के किसी भी सदस्य को।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved