बड़ी खबर

स्वाति मालीवाल के साथ बदसलुकी की तमाम नेताओं ने की कड़ी निंदा


नई दिल्ली । स्वाति मालीवाल के साथ बदसलुकी (Misbehavior with Swati Maliwal) की तमाम नेताओं (All the Leaders) ने कड़ी निंदा की (Strongly Condemned) । आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट के मामले में सियासत तेज हो गई है। इस मामले में अब भाजपा के अलावा दूसरे दल के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं, वहीं कई नेता अभी भी इस पूरे मामले पर टिप्पणी करने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये अन्याय है, घोर अन्याय, जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चााहिए। मंत्री हो या उसका साथी, किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह महिला पर अत्याचार करे या ऐसा बर्ताव करे। किसी भी महिला के साथ ऐसा अत्याचार नहीं होना चाहिए। दोषियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया कोऑर्डिनेटर गरिमा मेहरा ने कहा कि अगर देश में कहीं भी मातृशक्ति के साथ बुरा किया जाता है, तो हम उनके साथ खड़े हैं, लेकिन जवाब तो प्रधानमंत्री और भाजपा को देना है कि क्या यह सिर्फ स्वाति मालीवाल के साथ हो रहा है?

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने सहायक और स्वाति मालीवाल से मारपीट करने वाले विभव कुमार को पंजाब में छुपा सकते हैं। उन्होंने सीएम केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमे अंश भर भी नैतिकता है, तो वह खुद आगे आकर विभव कुमार को पुलिस को सौंपे। सीएम केजरीवाल की मुश्किल यह है कि विभव कुमार उनके भ्रष्टाचार एवं निजी जीवन के राजदार हैं और विभव को बचाना उनकी मजबूरी है।

दिल्ली भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। जो एक महिला की इज्जत नहीं कर सकते, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कहा स्वाति मालीवाल के साथ जिस तरह की घटना हुई वह बहुत निंदनीय है और आज ये इसे भी दबाने की कोशिश कर रहे हैं… कांग्रेस के साथ जो ठगबंधन है वह भ्रष्टाचारियों और लूटेरों का है, जहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं होता है, गरीब और मजदूरों की कोई चिंता नहीं करता है। ऐसे लोगों को देश की जनता कभी आने नहीं देगी।

स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा कि इस पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल दुर्योधन के रोल में हैं। मुख्यमंत्री का जो गटर हाउस है वहां पर चीर हरण हुआ है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वाति मालीवाल से जुड़े मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए। वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि इस घटना के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, जब जानकारी होगी तो इस पर जवाब दूंगा।

Share:

Next Post

एनसीडब्ल्यू ने केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को भेजा दूसरा नोटिस

Fri May 17 , 2024
नई दिल्ली । एनसीडब्ल्यू (NCW) ने केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को (To Kejriwal’s personal secretary Vibhav Kumar) दूसरा नोटिस भेजा (Sent Second Notice) । राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार […]