बड़ी खबर

अमरनाथ हादसाः मौसम विभाग नहीं कर पाया सटीक भविष्यवाणी, सिर्फ येलो अलर्ट किया था जारी

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) (India Meteorological Department (IMD)) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा (Holy Amarnath Cave) के इलाके में मौसम की सटीक भविष्यवाणी (accurate prediction) कर पाने में नाकामयाब रहा। आईएमडी ने शुक्रवार को गुफा मंदिर के आसपास के इलाके के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया था। इसका मतलब होता है, मौसम पर नजर रखें। येलो अलर्ट इस बात की चेतावनी नहीं देता की बारिश या भारी बारिश होगी। यही वजह रहा कि स्थानीय प्रशासन इस अलर्ट को गंभीरता से नहीं लिया और यात्री जारी रही।


दरअसल, मौसम विभाग अमरनाथ यात्रा को लेकर सुबह और शाम दो बार पूर्वानुमान जारी करता है। शाम चार बजे के बुलेटिन में भी विभाग मौसम के मिजाज को नहीं भांप पाया। उसने बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई। लेकिन साढ़े पांच बजे हुई बारिश ने तबाही मचा दी। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. एम महापात्रा ने बताया कि गुफा के पास बारिश की वजह स्थानीय मौसमी घटना थी। वह बादल फटने की घटना नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश में स्थान-स्थान पर अंतर होता है। अमरनाथ में तबाही पानी के जमा होकर ढलान पर बहने से मची।

कितना मुश्किल है सटीक भविष्यवाणी?
डॉ. महापात्रा के अनुसार, भारी बारिश या बादल फटने का सौ फीसदी पूर्वानुमान संभव नहीं है, खासकर पहाड़ी इलाके में। पर्वतीय क्षेत्रों में रडार के सटीक आंकड़े भी नहीं मिल पाते हैं। जबकि मैदानी इलाकों में काफी हद तक अनुमान लगाना संभव होता है।

डॉपलर रडार इस बार नहीं ले जाया गया, इससे शत-प्रतिशत पूर्वानुमान संभव
सूत्रों की मानें तो मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए अमरनाथ यात्रा में एक डॉपलर रडार वाहन में रखकर ले जाया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। डापलर रडार से तीन-चार घंटे पहले भारी बारिश का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। हालांकि, महापात्रा कहते हैं कि बनिहाल में डापलर रडार है। लेह, श्रीनगर तथा जम्मू में भी यह रडार है। लेकिन अमरनाथ यात्रा रूट के लिए पर्याप्त नहीं है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग पर कई रडार लगाने होंगे।

जलवायु परिवर्तन का असर
बारिश की यह घटना चौंकाने वाली है। दरअसल, होली केव क्षेत्र में सुबह से शाम पांच बजे तक कोई बारिश नहीं हुई। लेकिन फिर अचानक भारी बारिश हुई। हालांकि, गुफा के निकट महज २8 मिमी बारिश एक घंटे में तथा 31 मिमी दो घंटे में हुई है। उस क्षेत्र में एक ही रिकॉर्डिंग केंद्र है। यदि गुफा से दो किमी दूरी पर 100 मिमी बारिश होगी तो वो रिकॉर्ड में नहीं आएगी। जैसे दिल्ली के शाहदरा में यदि भारी बारिश होती है और सफदरजंग इलाके में नहीं होती है तो मौसम विभाग के रिकॉर्ड में दिल्ली में शून्य बारिश दर्ज की जाती है। यही शायद अमरनाथ गुफा पर हुआ है, जिसे मौसम विभाग तकनीकी दांव-पेच में उलझा रहा है।

नाकामियों की लंबी सूची
दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की चूक की लंबी सूची है। ज्यादा दूर क्यों जाएं, मौसम विभाग ने 6 जुलाई को दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके उलट इन इलाकों में बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी। यही नहीं, 6 जुलाई को बादल भी गायब रहे। विभाग ने अनुमान गलत होने पर सफाई भी जारी नहीं की। केदारनाथ में जब तबाही मची थी, तब भी मौसम विभाग ने बादल फटने से इनकार कर दिया था। दरअसल, तमाम प्रयासों के वावजूद मौसम विभाग की कम अवधि की भविष्यवाणी सही नहीं हो पा रही है।

Share:

Next Post

जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार, वहां CM उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी BJP

Sun Jul 10 , 2022
नई दिल्ली। अगले लोकसभा चुनाव (next Lok Sabha elections) से पहले होने वाले लगभग एक दर्जन राज्यों के विधानसभा चुनाव (assembly elections) में भाजपा (BJP) मौजूदा मुख्य मंत्रियों को छोड़कर अन्य राज्यों में किसी नेता को बतौर मुख्यमंत्री (Chief Minister) पेश करने से बचेगी। पार्टी की रणनीति (party strategy) सामूहिक नेतृत्व (collective leadership) में चुनाव […]