टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp पर आया कमाल का फीचर: अनजान कॉल तो नहीं बजेगी घंटी

मुंबई (Mumbai)। WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए तगड़े सेफ्टी फीचर लेकर आया है। मेटा फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने वॉट्सऐप के लिए दो नए प्राइवेसी फीचर (new privacy features) की घोषणा की है। पहले फीचर को ‘साइलेंस अननोन कॉलर्स’ नाम दिया गया है और जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर उन कॉलर्स की सभी इनकमिंग कॉल्स को साइलेंस कर देगा, जो यूजर की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं।

जकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अब आप और अधिक प्राइवेसी और कंट्रोल के लिए वॉट्सऐप पर अनजान कॉन्टैक्ट्स से इनकमिंग कॉल्स को ऑटोमेटिकली साइलेंट कर सकते हैं।’ इसके अलावा दूसरा फीचर एक प्राइवेसी चेकअप टूल है।



ऐसे काम करेगा ‘साइलेंस अननोन कॉलर्स’ फीचर
वॉट्सऐप का कहना है कि नया ‘साइलेंस अननोन कॉलर्स’ फीचर यूजर्स को उनकी इनकमिंग कॉल्स पर ज्यादा प्राइवेसी और कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर यूजर्स को स्पैम, स्कैम और अनजान लोगों के कॉल्स को ऑटोमैटिकली साइलेंस करने में मदद करेगा। वॉट्सऐप का कहना है कि ये कॉल यूजर्स के स्मार्टफोन पर नहीं बजेंगी। इसके बजाय, ये कॉल यूजर की कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी। इस तरह, वॉट्सऐप यूजर अनजान लोगों से आ रहे कॉल या स्पैम कॉल को स्क्रीन करने में सक्षम होंगे।

कैसे काम करता है यह फीचर
इसके लिए, वॉट्सऐप यूजर्स सेटिंग -> प्राइवेसी -> कॉल्स में जाकर ‘साइलेंस अननोन कॉलर’ ऑप्शन को चुनकर साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर को ऑन कर सकते हैं।

वॉट्सऐप पर आया ‘प्राइवेसी चेकअप टूल’
अनजान कॉल को साइलेंस करने वाले फीचर के अलावा, वॉट्सऐप ने प्राइवेसी चेकअप नाम का एक नया टूल भी पेश किया है। इस टूल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वॉट्सऐप यूजर इसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद सेफ्टी ऑप्शन्स के बारे में जानें।

इस टूल में स्टेप-बाय-स्टेप गाइड शामिल हैं, जो यूजर्स को उनके लिए सही सेफ्टी लेवल को चुनने में मदद करने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में बताएगी। वॉट्सऐप का कहना है कि यूजर प्राइवेसी सेटिंग्स में ‘स्टार्ट चेकअप’ को सिलेक्ट कर सकते हैं, जो उन्हें कई प्राइवेसी लेयर के माध्यम से नेविगेट करेगा।

Share:

Next Post

विवाद भूला अमेरिका, भारत और चीन आए साथ, मंगोलिया में कर रहे सैन्य अभ्यास, जानें क्या है वजह

Tue Jun 20 , 2023
नई दिल्ली: भारत और अमेरिका का चीन के साथ तनाव जारी है. चीन के साथ भारत का सीमा विवाद अभी भी बरकरार है, जबकि अमेरिका भी चीन की हरकतों से परेशान है. हालांकि, तीनों ही देशों ने अपने-अपने विवादों को भुलाते हुए साथ मिलकर सैन्य अभ्यास किया है. दरअसल, मंगोलिया में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास चल […]