व्‍यापार

HDFC Bank का कमाल, हर शेयर होल्डर को मिलेगा 1550% डिविडेंड


नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank अपने शेयर होल्डर्स को 1550% का डिविडेंड देने जा रहा है. बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू एक शेयर पर यह डिविडेंड देने की मंजूरी दी है. एचडीएफसी बैंक ने पिछले 11 साल में यह सबसे अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

मिलेगा 15.50 रुपये का डिविडेंड
बैंक ने बीएसई को दी अपडेट में कहा कि उसके बोर्ड ने 23 अप्रैल की बैठक में प्रति शेयर 15.50 रुपये का डिविडेंड देने के फैसले को मंजूरी दे दी. बैंक के 1 रुपये की फेस वैल्यू के शेयर पर यह 1550% का रिटर्न है. हालांकि इस फैसले पर अभी बैंक की सालाना आम बैठक (AGM) में अंतिम मंजूरी ली जानी बाकी है.

13 मई है रिकॉर्ड डेट
बैंक ने जानकारी दी है कि डिविडेंड के लिए 13 मई 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. जिन निवेशकों के पास इस तारीख को बैंक के शेयर होंगे, वो डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.


कमाया 10,055 करोड़ का मुनाफा
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही के परिणाम जारी किए थे. इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23% बढ़कर 10,055.20 करोड़ रुपसे रहा था. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 8,187 करोड़ रुपये था. हाल में एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की घोषणा की गई है.

आने वाले समय में इस समूह के लाभ और हानि का आकलन विलय के बाद की परिस्थिति के हिसाब से होगा. दोनों के विलय के बाद जब लगातार कंपनी के शेयर में गिरावट देखी गई, तब एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा था कि चौथी तिमाही के परिणाम आने की वजह से कुछ बाध्यताएं थीं. इसके कारण कंपनी विलय के लाभ को लेकर सही तरीके बात नहीं रख पाई.

Share:

Next Post

तेजस्वी का अमित शाह पर पलटवार, कहा- बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर क्यों साधी चुप्पी?

Sun Apr 24 , 2022
पटना: गृहमंत्री अमित शाह वीर बाबू कुंवर सिंह के विजय उत्सव के अवसर पर शनिवार को आरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं रविवार (आज) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि गृहमंत्री ने वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के कार्यक्रम में […]