विदेश

अमेरिका के एच-1 बी वीजा के लिए अब लॉटरी से होगा चयन, रजिस्ट्रेशन नौ मार्च से


वाशिंगटन । ट्रंप प्रशासन (Trump administration) में खासी चर्चा में रहे एच-1 बी वीजा ( H-1B visa) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नौ मार्च से शुरू होगी। लॉटरी (Lottery) के जरिये लाभार्थियों का चयन होगा और 31 मार्च को नाम घोषित कर दिए जाएंगे। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया वर्ष 2022 के लिए होगी।

उल्लेखनीय है कि एच-1 बी वीजा के जरिये बड़ी संख्या में कई देशों के दक्ष पेशेवर अमेरिका जाते हैं और वहां पर नौकरी करते हैं। इनमें बड़ी संख्या में आइटी पेशेवर होते हैं। यूएस सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआइएस) ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना बाइडन प्रशासन की उस घोषणा के बाद जारी हुई है जिसमें कहा गया है कि आगामी वर्ष के लिए एच-1 बी वीजा देने के लिए परंपरागत लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल होगा।


रजिस्ट्रेशन नौ मार्च को अपराह्न से शुरू होगा और 25 मार्च को अपराह्न तक जारी रहेगा। इस वीजा के जरिये विदेशी नागरिक अमेरिका जाकर वहां की कंपनियों में कार्य कर सकते हैं। यह वीजा दक्ष पेशेवरों को दिया जाता है जो अमेरिका में उच्च दक्षता वाले कार्य करते हैं। यूएससीआइएस प्रतिवर्ष 65 हजार एच-1 बी वीजा जारी करता है। इसके अतिरिक्त 20 हजार एच-1 बी वीजा विदेशी छात्रों के लिए जारी किए जाते हैं। ये वीजा उन छात्रों को मिलते हैं जो उच्च शिक्षित होते हैं और अमेरिकी विश्वविद्यालयों में विज्ञान, तकनीक, गणित और अभियंत्रण (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई या शोध कार्य करना चाहते हैं।

Share:

Next Post

China की दादागिरी, अमेरिका Trump प्रशासन की नीतियों को लेकर बिडेन से ये कहा...

Sun Feb 7 , 2021
बीजिंग । चीन ने बाइडन प्रशासन के साथ अपने पहले संपर्क में अमेरिका से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बीजिंग के प्रति आक्रामक नीतियों की ‘‘गलतियों’’ को सुधारने के लिए कहा है। साथ ही चीन ने कहा कि अमेरिका के साथ उसके संबंधों में ताइवान सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दा है। अपने कार्यकाल के दौरान […]