उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चलती कथा के बीच पांडाल में महिला को चार महिलाओं ने मिलकर पीटा

  • आयोजक अपने परिजनों और चहेतों की सेवा में जुटे-श्रद्धालुओं के मोबाइल और चेन चोरी हो रहे

उज्जैन। बडऩगर रोड पर सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुँच रहे हैं लेकिन यह कथा श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत का कारण बन रही है। कल चलती कथा के दौरान विवाद होने के बाद चार महिलाओं ने मिलकर एक महिला को बुरी तरह से पीटा जिससे वह जख्मी हो गई। इस दौरान आयोजकों ने न तो झगड़ा मिटाने की कोशिश की और न ही बीच बचाव किया। कल दोपहर में कथा पांडाल में चलती कथा के दौरान मंच के सामने ही महिला को पीटा गया और उसकी चूडिय़ाँ तोड़ दी गईं लेकिन बीचबचाव करने वहां कोई नहीं आया। आयोजनकर्ता अपने चहेतों और परिवार तथा रिश्तेदारों की सेवा में जुटे हुए थे और उन्हेें आम श्रद्धालुओं से कोई मतलब नहीं था।


कल कथा पांडाल में कुछ महिलाओं ने अधिक जगह रोक रखी है और इसी बात पर उनका महिला से विवाद हुआ और जब कथा चल रही थी तभी मंच के सामने तीन-चार महिलाओं ने मिलकर एक महिला को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। उस दौरान मंच से प्रवचन हो रहे थे और 15 मिनट तक मारपीट होती रही जिससे महिला घायल हो गई और उसकी चूडिय़ां भी टूट गई। यह सब 15 मिनिट तक चला लेकिन बचाव करने वहां कोई नहीं आया। उल्लेखनीय है कि इस कथा में आए लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है और यह लोगों के लिए परेशानी की कथा बन चुकी है। यहां से लोगों का सामान की चोरी हो रहा है जिसमें मोबाइल और नकदी शामिल हैं। भीड़ बढऩे के साथ ही कथा आयोजन समिति ने भोजन शाखा का समय भी घटा दिया है और लोग परेशान हो रहे हैं। कथा समापन होने के बाद भोजनशाला में भीड़ उमड़ पड़ती है और हालात बिगड़ जाते हैं, जबकि पूर्व में घोषणा की गई थी कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजनशाला सुबह 10 से रात 10 बजे तक सतत चालू रखी जाएगी लेकिन जैसे ही श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई आयोजकों ने भोजनशाला में कटौती शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

बाल हनुमान की निकली शोभायात्रा का कई जगह हुआ स्वागत

Fri Apr 7 , 2023
तोपखाना के व्यापारियों ने भी किया स्वागत, आरती संपन्न उज्जैन। शहर में हनुमान जयंती पर एक शोभायात्रा निकलती है जो की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बन गई है और कल शाम भी बाबा बाल हनुमान की शोभायात्रा महाकाल मंदिर से प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा तोपखाना, दौलतगंज, नई सड़क, कंठाल होते हुए गोपाल मंदिर, पटनी बाजार […]