उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

योगी निर्मल नाथ महाकाल दर्शन के बाद भर्तृहरि गुफा पहुँचे

उज्जैन। कर्नाटक के योगी निर्मलनाथ तीन पीर योगी महंतों के साथ बुधवार को धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आए। इस दौरान उन्होंने उज्जैन में नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख तीर्थ स्थल भर्तृहरि गुफा व ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में जाकर दर्शन, पूजन किया। भर्तृहरि गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ महाराज ने बताया कि योगी निर्मलनाथजी नाथ सम्प्रदाय में राजा की पदवी पर विराजित है। इनका मठ मेंगलौर मंजूनाथ मंदिर कर्नाटक में है।


उनके साथ योगीभयंकरनाथ महाराज, सिंगनाथ महाराज एवं शिवनाथ महाराज भी आए है। राजा व सभी पीर महंतों ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव एवं माँ बगलामुखी धाम भैरवगढ़ रोड पहुंचकर देवदर्शन किए। महंत पीर योगी रामनाथ महाराज ने बताया कि नासिक में लगने वाले कुंभ मेले में 12 वर्ष में एक बार नाथ सम्प्रदाय में राजा की पदवी पर महंत का चयन किया जाता है। परंपरा अनुसार राजा को समुद्र में स्नान कराकर व अन्य विधि संपन्न कर राजा की पदवी सौंपी जाती है। इसके बाद वे पूरी जमात के साथ कई किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुए नासिक से अपने कर्नाटक स्थित मठ पर पहुंचते हैं।

Share:

Next Post

ब्राह्मण समाज, व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Thu May 19 , 2022
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी की शिकायत नागदा। नागदा में डॉक्टर एस.एन. शर्मा एवं उनके परिवार के ऊपर हुए हमले व धमकाने के विरोध में प्रदर्शन किया। 3 दिन में सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर होगा, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ब्राह्मण समाज द्वारा गुलजारीलाल त्रिवेदी एवं डॉ. अनिल दुबे के नेतृत्व में आरोपियों […]