चुनाव 2024 बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP के नेताओं संग अमित शाह और JP नड्डा की बैठक

नई दिल्ली: केन्दीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) मध्य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के संग बैठक कर रहे हैं. नड्डा के आवास पर मध्य प्रदेश चुनावों (Madhya Pradesh elections) के लिए बची हुई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्य के चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कोर ग्रुप के कई नेता बैठक में मौजूद हैं.

इससे पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं संग मैराथन बैठक कर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट और राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से विरोध जताने पर भी चर्चा की. आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. मतगणना 3 दिसंबर को होगी.


भाजपा ने राजस्थान के लिए अपनी पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 41 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. मध्य प्रदेश के लिए पार्टी अब तक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है. इन चारों लिस्ट को मिला कर पार्टी अब तक 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

गौरतलब है कि आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के इस वचन पत्र पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस फिर लेकर आई झूठे वचनों का पुलिंदा. लेकिन सच तो यह है कि भाजपा के जनकल्याण और विकास के आगे कांग्रेसियों के झूठ वचन और वादे नहीं टिकेंगे. जनता इन्हें जवाब देगी. भाजपा फिर जीतेगी और भरपूर बहुमत से जीतेगी, क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. भाजपा सरकार ने विकास किया है, आगे भी विकास करेगी.

Share:

Next Post

17 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

Tue Oct 17 , 2023
1. PM मोदी वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश होने की उम्मीद तीन दिवसीय वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन (Three-day Global Maritime India SummitThree-day Global Maritime India Summit) आज से शुरू होने वाला है। इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने […]