बड़ी खबर

17 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. PM मोदी वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश होने की उम्मीद

तीन दिवसीय वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन (Three-day Global Maritime India SummitThree-day Global Maritime India Summit) आज से शुरू होने वाला है। इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज मुंबई में शिखर सम्मेलन होगा। इस दौरान 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश और 300 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। सोनोवाल ने कहा कि वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2023 का यह तीसरा संस्करण है। इससे पहले यह 2016 और 2021 में भी आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ने लगा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से भारत निश्चित रूप से आने वाले समय में एक अग्रणी समुद्री राष्ट्र बनने जा रहा है। पिछले साढ़े नौ वर्षों में बंदरगाह और जलमार्ग मंत्रालय में जो प्रगति हासिल की गई है, वो पीएम मोदी के मार्गदर्शन से ही संभव हो सका है।

 

2. देश के कई शहरों में इनकम टैक्स की रेड, बिहार, आंध्र और तेलंगाना में कार्रवाई जारी

देश के तीन शहरों में IT की बडी कार्रवाई. बिहार के एक बड़े नेता के करीबियों कारोबारियों के ठिकानों पर रेड. गोरखपुर, बनारस और बिहार में कई शहरों में रेड. सोमवार को कांग्रेस नेता के करीबियों के यहां कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Karnataka, Andhra Pradesh and Telangana) में रेड कर 94 करोड़ कैश, 8 करोड़ की ज्वेलरी, 30 लग्जरी घड़ियां बरामद की थीं।

 

3. PM मोदी 20 अक्टूबर को RapidX ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, मेट्रो से सस्ता होगा सफर

देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन (RapidX Train) के कॉरिडोर का उद्घाटन होने जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 20 अक्टूबर को गाजियाबाद के साहिबाबाद से करेंगे. पहले चरण के उद्घाटन के बाद इस ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई तक होगा. पहले चरण के उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इसका परिचालन होगा. रिपोर्ट के अनुसार रैपिडेक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में दुहाई तक का सफर करेंगे और उसके बाद वसुंधरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि 21 अक्टूबर से यह रैपिडेक्स आम जनता के लिए उपलब्ध होगी. इसमें आम लोग सफर कर सकेंगे. माना जा रहा है कि मंगलवार शाम तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से किराए की घोषणा की जा सकती है.

 


 

4. समलैंगिक विवाह पर बंटे जज, 3 ने किया विरोध; सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग (Demand to give legal recognition to gay marriage) वाली 21 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जोजों की पीठ ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है. पीठ के तीन जजों जस्टिस भट, जस्टिस कोहली और जस्टिस नरसिम्हा ने इसके विरोध में फैसला सुनाया, जबकि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस किशन कौन ने इसका समर्थन किया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसपर अब केंद्र सरकार से कमेटी बनाने को कहा है. सीजेआई ने साफ कहा है कि कानून बनाना कोर्ट का काम नहीं है. सबसे पहले सीजेआई चंद्रचूड़ ने फैसला पढ़ा. उन्होंने कहा कियह अदालत कानून नहीं बना सकती, वह केवल इसकी व्याख्या कर सकती है और इसे प्रभावी बना सकती है. यह कल्पना करना कि समलैंगिकता केवल शहरी इलाकों में मौजूद है, उन्हें मिटाने जैसा होगा, किसी भी जाति या वर्ग का व्यक्ति समलैंगिक हो सकता है.

 

5. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये, सिलेंडर 500 रुपये में, पुरानी पेंशन मिलेगी, MP में कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र (letter of commitment) का नाम दिया है और इसमें प्रमुख तौर पर 101 गारंटियों का जिक्र भी किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने धान 2600, गेहूं 2599 रुपये में खरीदने का वादा किया है. इसके अलावा पार्टी ने कहा कि वह सत्ता में आएगी तो गोबर भी ख़रीदेगी. रोजगार के मोर्चे पर पार्टी ने वादा किया है कि दो लाख नई भर्ती होगी. राज्य में नौकरियों के लिए कहा गया है कि एमपी को उद्योगों को हब बनायेंगे. कृषि पर कांग्रेस ने कहा कि किसान का कर्जा माफ़ होगा. इसके साथ ही लोगों का दस लाख का दुर्घटना बीमा, पच्चीस लाख का स्वास्थ बीमा किया जायेगा. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे. किसानों का 2.00 तक का कर्ज माफ करेंगे. इसके साथ ही महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रूपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे. पार्टी ने कहा है कि घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रूपए में देंगे. इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे.

 

6. चंद्रमा पर पहला भारतीय, अंतरिक्ष स्टेशन, मिशन गगनयान; PM मोदी ने ISRO चीफ के साथ इन मुद्दों पर की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत (India) के गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) की प्रगति का आकलन करने और भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण (space probes) प्रयासों के भविष्य की रूपरेखा (outline of the future) तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक (high level meeting) की अध्यक्षता की. अंतरिक्ष विभाग (Department) ने गगनयान मिशन का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें अब तक विकसित विभिन्न प्रौद्योगिकियां जैसे मानव-रेटेड लॉन्च वाहन और सिस्टम योग्यता शामिल हैं. ये नोट किया गया कि ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल (HLVM3) के 3 अनक्रूड मिशनों (uncrewed missions) सहित लगभग 20 प्रमुख परीक्षणों की योजना बनाई गई है. क्रू एस्केप सिस्टम टेस्ट व्हीकल (Crew Escape System Test Vehicle) की पहली प्रदर्शन उड़ान 21 अक्टूबर को निर्धारित है. बैठक में मिशन की तैयारी का मूल्यांकन किया गया और 2025 में इसके लॉन्च की पुष्टि की गई.

 


 

7. कृति सेनन-अल्लू अर्जुन को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानें विजेताओं की लिस्ट में शामिल नाम

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) में सबसे प्रमुख और प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार समारोहों में से एक माना जाता है। इसके 69वें संस्करण (69th edition) में फिल्म जगत दिग्गज कलाकारों (artists) को सम्मानित किया गया है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने फिल्मी सितारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री और रीजनल सिनेमा के कई कलाकर शिरकत किए। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। जहां आलिया को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए अवॉर्ड मिला तो वहीं कृति सेनन को ‘मिमि’ के लिए सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट एक्टर के लिए अल्लू अर्जुन (allu arjun) को पुरुस्कार मिला। उन्हें ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए यह सम्मान दिया गया। पुरुस्कार हासिल करने वाली फिल्मों में ‘आरआरआर’ और विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उद्धम’ का जलवा देखने को मिला। इसके अलावा ‘कश्मीर फाइल्स’ की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए पुरस्कार मिला।

 

8. MP Election: चुनावों के पहले ही I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट? कई सीटों पर कांग्रेस और सपा आमने-सामने

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) कुछ महीने बाद होने वाले हैं, उससे पहले विधानसभा चुनावों (assembly elections) में ही I.N.D.I.A. गठबंधन (alliance) में फूट नजर आने लगी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर 2023 को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के तहत कुछ सीटों पर कांग्रेस (Congress) के बाद अब समाजवादी पार्टी (SP) ने भी अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं। बताया जा रहा है कि सपा 30 से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, और कुल 9 उम्मीदवारों का एलान भी कर दिया है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि उनके नेताओं की कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) से सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन 15 अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद सपा और कांग्रेस के रिश्तों में खटास (sourness in relationships) आ गई। समाजवादी पार्टी की कांग्रेस से सबसे ज्यादा नाराजगी बिजावर सीट को लेकर है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में छतरपुर की बिजावर सीट जीती थी, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट पर भी उम्मीदवार का एलान कर दिया। कांग्रेस ने यहां चरण सिंह यादव को मैदान में उतारा है जो कि सूबे में सपा के एक वरिष्ठ नेता के चचेरे भाई हैं।

 


 

9. तमिलनाडु में बड़ा हादसा, दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट से 14 लोगों की मौत

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में शिवकाशी (Sivakasi) के पास पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों में मंगलवार को एक के बाद एक दो विस्फोट (Two explosions in factories) हुए। इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, पहला विस्फोट विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास हुआ। यहां अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है। इसके बाद तत्काल अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। दूसरा विस्फोट उसी जिले के कम्मापट्टी गांव में एक अन्य इकाई में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि धमाकों से अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले अरियालूर जिले में नौ अक्तूबर को एक पटाखा इकाई में आग लग गई थी। इसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त कर पीड़ित परिवारों के लिए नकद राहत की घोषणा की थी। घटना जिले के विरागलुर गांव में एक निजी इकाई में हुई थी।

 

10. देश की सबसे पसंदीदा ट्रेन बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, 166 बार लगा चुकी है पृथ्वी के चक्कर

क्या आपको पता है कि देश में हाई स्पीड ट्रेन (high speed train) का दूसरा नाम बन चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अब तक धरती के कितने चक्कर लगा चुकी है? अगर आप सोचेंगे तो शायद आपको भी चक्कर आ जाए. चलिए हम आपकी परेशानी दूर देते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से मिली जानकारी से मुताबिक जब से वंदे भारत ने पटरी पर अपनी रफ्तार पकड़ी है तब से लेकर अबतक पृथ्वी के 166 चक्कर लगा चुकी है. पृथ्वी के चारों ओर की कुल दूरी की बात करें तो भूमध्य रेखा के चारों ओर मापी गई दूरी 40, 075 किलोमीटर है. इसके साथ ही पृथ्वी के पोल के चारों ओर मापी गई दूरी 40,007 किलोमीटर है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वंदेभारत अबतक 66 लाख किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. इस लिहाज से देखें तो वंदे भारत पृथ्वी के 166 चक्कर लगा चुकी है. वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी पर दौड़ते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं. रेलवे ने जो जानकारी शेयर की है उसके अनुसार इस साल 9 अक्टूबर तक इसमें 1,21,86,274 लोगों ने सफर का आनंद लिया है. यात्री सुविधाओं और सफर के लिहाज से भारत में वंदे भारत यात्रियों की पहली पसंद है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में 160 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से वंदे भारत दौड़ रही है. पटरियों के रख रखाव के लिहाज से इसकी रफ्तार तय होती है.

Share:

Next Post

कृषि क्षेत्र की चुनौतियां और समाधान

Wed Oct 18 , 2023
– कुलभूषण उपमन्यु हमारे देश में कृषि क्षेत्र के सामने कई चुनौतियां हैं । एक ओर किसान के लिए कृषि को लाभदायक बनाने की चुनौती है तो दूसरी ओर मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बचाने बढ़ाने की जरूरत है। मानव स्वास्थ्य का प्रश्न भी बहुत हद तक कृषि उत्पादों के जहर मुक्त होने पर निर्भर […]