देश मनोरंजन

अभिषेक ने किया कुछ ऐसा देखकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- गर्व होता है तुम पर

नई दिल्‍ली (New Dehli)। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव(quite active) रहते हैं। फिल्मों के साथ वह वहां अपनी निजी जिंदगी (Life)के बारे में अक्सर बातें शेयर (share)करते हैं। अब उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन के नाम एक भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने यह पोस्ट तब लिखा जब ‘घूमर’ ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में 3 अवॉर्ड जीते। बिग बी ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया जिसमें अभिषेक के साथ सैयामी खेर हैं। ‘घूमर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली।

अभिषेक के लिए अमिताभ का पोस्ट

अमिताभ ने लिखा है, ‘मेरी प्रार्थनाएं, मेरी तारीफ और मेरा प्यार तुम्हारे लिए अभिषेक… तुमने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है… सबसे ज्यादा योग्य… सिर्फ यह ही नहीं बल्कि और भी कई… अतीत, वर्तमान और भविष्य में।’ कमेंट में अभिषेक ने हाथों का इमोजी पोस्ट किया।

लगातार दो बार देखी फिल्म


‘घूमर’ में अभिषेक, सैयामी, अंगद बेदी और शबाना आजमी ने लीड रोल किया। फिल्म के निर्देशक आर बाल्की हैं। यह पिछले साल 18 अगस्त को रिलीज हुई थी। अभिषेक ने फिल्म में कोच की भूमिका निभाई। इससे पहले ‘घूमर’ देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा था, ‘हां घूमर बैक टू बैक दो बार देख ली… रविवार की दोपहर को… और फिर रात को फिर से… सिम्पली कमाल की… पहले फ्रेम से ही आंखों में पानी भर आया।’

पाइपलाइन में ये फिल्में

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर ‘कल्कि 2898 एडी’ है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास लीड रोल में है। इसके अलावा उनके पास कोर्टरूम ड्रामा ‘सेक्शन 84’ है।

अभिषेक बच्चन के पास रेमो डिसूजा की एक फिल्म है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका नाम ‘डांसिंग डैड’ है। रेमो पहले इस फिल्म को सलमान खान के साथ बनाना चाहते थे। इसके अलावा शूजित सरकार के साथ भी एक फिल्म को लेकर उनकी बातचीत चल रही थी।

Share:

Next Post

मोइज्जू के भारत विरोधी रुख से नाराज विपक्ष, संसद में राष्ट्रपति के संबोधन का किया बहिष्कार

Mon Feb 5 , 2024
माले (Male)। भारत (India) के खिलाफ अमर्यादित व्यवहार (Indecent behaviour) के कारण मालदीव (Maldives) की राजनीति (Struggle in politics) में खींचतान जारी है। इस बीच मालदीव की दो मुख्य विपक्षी पार्टियों (Maldives’ two main opposition parties) ने राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू (President Mohammad Moizzu) के संसद में संबोधन में शामिल न होने का एलान कर दिया […]