उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अंगारेश्वर महादेव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार..भूमि पूजन किया

  • 77 लाख 32 हजार की राशि होगी खर्च-हाउसिंग बोर्ड करेगा काम

उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर के पीछे स्थित प्राचीन अंगारेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस कार्य का भूमि पूजन करने रविवार को संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर पहुँची। रविवार को प्रदेश की धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव भी मौजूद थे जिन्होंने ग्राम कमेड़ के समीप प्राचीन अंगारेश्वर महादेव मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने की। मंदिर का जीर्णोद्धार धर्मस्व विभाग द्वारा 77.32 लाख रुपये लागत से की राशि से करवाया जाएगा। भूमि पूजन के पूर्व अतिथियों द्वारा अंगारेश्वर महादेव के मन्दिर में पूजन-अर्चन किया गया। विभाग के अधिकारी विनोद उपाध्याय ने बताया कि मन्दिर के जीर्णोद्धार के अन्तर्गत पुरानी छत तोड़कर मन्दिर का विस्तार, मण्डप का निर्माण और एलीवेशन, शिखर का निर्माण, एसएस रैलिंग कार्य, नवीन फ्लोरिंग कार्य और लैंडस्केपिंग एवं पेवर का कार्य किया जाएगा।


इस अवसर मंत्री सुी ठाकुर ने कहा कि भगवान अंगारेश्वर की इच्छा से ही इस स्थान का विकास हो रहा है। यह हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है कि शासन के धर्मस्व विभाग द्वारा इसका विकास किया जायेगा। जीर्णोद्धार के पश्चात श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि अंगारेश्वर महादेव मन्दिर के जीर्णोद्धार के साथ पक्की सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। विधायक पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि यह अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि अंगारेश्वर महादेव मन्दिर का जीर्णोद्धार होगा। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, विवेक जोशी और बहादुर सिंह बोरमुंडला ने भी विचार व्यक्त किये।

Share:

Next Post

25 मार्च से बिखरेगी उज्जैन में भव्य विक्रमोत्सव की छटा

Mon Mar 14 , 2022
राज्यपाल करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री करेंगे समापन-कैलाश खेर, मनोज मुंतशिर, हरिओम पंवार जैसे कलाकार देंगे प्रस्तुति उज्जैन। भारत उत्कर्ष एवं नवजागरण को लेकर इस साल का विक्रम उत्सव मनाया जाएगा इसका शुभारंभ 25 मार्च को राज्यपाल करेंगे और समापन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा इस दौरान इस महोत्सव में कवि सम्मेलन गायन प्रस्तुति और विक्रमादित्य महा नाटक […]