आचंलिक

शिशु मंदिर संकुल के प्रधानाचार्यों की मासिक बैठक संपन्न

महिदपुर रोड। जिला ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर झुटावद संकुल की मासिक बैठक ग्राम बपैया स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में तहसील प्रमुख घनश्याम पाटीदार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में संकुल प्रमुख राजेंद्र सिंह राजावत, पेटलावद विद्यालय प्रधानाचार्य श्रवण सिंह राजावत, डूंगरिया विद्यालय प्रधानाचार्य बालमुकुंद पांचाल, सगवाली विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश परिहार, कोयल विद्यालय प्रधानाचार्य दीपकदास बैरागी, बपैया विद्यालय प्रधानाचार्य समरथ मालवीय उपस्थित रहे। अतिथि परिचय राजेंद्र सिंह ने दिया। स्वागत दिनेश परिहार ने किया। कक्षा अष्टमी के भैया-बहिनों को घनश्याम पाटीदार द्वारा बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में अनेक विषयों का प्रतिपादन हुआ।


बैठक में मासिक आय-व्यय पत्रक, जिलांश देवपुत्र सदस्यता अभियान, आचार्य छात्र बीमा, सुरक्षा उड़ान, थम्ब मशीन, सीसी टीवी कैमरे, दायित्व बौध शिविर, आचार्य दक्षता वर्ग, कक्षा पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा पर चर्चा, शासकीय भविष्य निधि विषय पर चर्चा की गई। बैठक समाप्ति के पश्चात दिपावली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। संचालन राजेंद्र सिंह राजावत ने किया। जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य समरथ मालवीय ने दी।

Share:

Next Post

घर-घर शुद्ध पानी मिले इसलिए जल जीवन मिशन को सफल बनाने में जुटे

Thu Oct 13 , 2022
नागदा। विधानसभा के हर गांव का चहुंमुखी विकास करने का मेरा सदैव प्रयास रहा है। जनता को शुद्ध व पर्याप्त पानी मिलें इसके लिए जल जीवन मिशन को सफल बनाने का कार्य जारी है। क्षेत्र के 85 गांवों में 56 करोड़ की नल जल योजना स्वीकृत होकर टंकी निर्माण व पाइप लाइन के माध्यम से […]