बड़ी खबर व्‍यापार

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से की मुलाकात

-टिम कुक ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ट्वीट करके खुशी जताई

नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी (world’s leading technology company) एप्पल (Apple) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक (Chief Executive Officer (CEO) Tim Cook) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की।

टिम कुक ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। भारत दौरे पर आए एप्पल के सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद। टिम कुक ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि एप्पल पूरे भारत में विस्तार के साथ निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।


प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर ट्वीट करते हुए टिम कुक ने कहा, कि हम आपके भारत के भविष्य पर शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव के आपके दृष्टिकोण को साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम देशभर में आगे बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत में एपल के स्टोर की लॉन्चिंग को लेकर भारत दौरे पर हैं। उन्होंने 18 अप्रैल को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर का शुभारंभ किया है। वे 20 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली में दूसरे स्टोर का उद्घाटन के साथ ग्राहकों का स्वागत भी करेंगे।

विनिर्माण और निर्यात बढ़ाने पर की चर्चा
एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान स्थानीय विनिर्माण और आईफोन निर्यात को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।

सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि भारत की डिजिटल यात्रा में एप्पल की रणनीतिक और दीर्घकालिक साझेदारी में संलग्न होने के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक और उनकी टीम से से मिलकर खुशी हुई।

इससे पहले सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलवे, संचार, आईटी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। एप्पल ने वर्ष 2017 में भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया, तब से लेकर कंपनी ने आपूर्तिकर्ताओं के साथ नए आईफोन मॉडल को इकट्ठा करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए काम काम किया है। एप्पल ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत से आईफोन के निर्यात में 5 बिलियन डॉलर से अधिक का रिकॉर्ड बनाया है। कुक का यह दौरा इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है कि एप्पल अब भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश में है।

उल्लेखनीय है कि आईफोन कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत में एप्पल के स्टोर की लॉन्चिंग को लेकर आजकल भारत दौरे पर हैं। उन्होंने 18 अप्रैल को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर का शुभारंभ किया है। वे 20 अप्रैल को राजधानी दिल्ली के साकेत में कंपनी के दूसरे स्टोर का उद्घाटन के साथ ग्राहकों का स्वागत भी करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में बहने सशक्त होकर सरकार चलाने का भी कर रही हैं काम: शिवराज

Thu Apr 20 , 2023
-लाड़ली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने रहटगाँव को नगर परिषद और कॉलेज की दी सौगात भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बहनों का निरंतर सशक्तिकरण (empowerment of sisters) हो रहा है। जिन लाड़ली लक्ष्मियों को मैंने गोद में खिलाया था, आज वे सरकार […]