जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

हेल्‍थ के लिए बेहद लाभकारी है सेब का सिरका, इस तरह इस्‍तेमाल करने से मिलेंगे कई फायदें

सेब का सिरका सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar) के नाम से भी जाना जाता है। यह सेब से तैयार एक तरह का मिश्रण है जो कई दिनों तक खराब नहीं होता है। आमतौर पर एप्‍पल साइडर विनेगर यानि सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) का उपयोग वजन कम करने (Lose Weight) के लिए किया जाता रहा है। इसे फर्मेंटेशन प्रोसेस के तहत तैयार किया जाता है। जिसमें बहुत अधिक मात्रा में एसिटिक एसिड तैयार होता है। अगर एप्‍पल साइडर विनेगर के बनाने की प्रक्रिया को जानने की कोशिश की जाए तो बता दें कि इसे पारंपरिक तरीके से बनाने में एक महीने तक का समय लगता है जबकि आजकल तकनीकी तौर पर इसे एक दिन में तैयार किया जा रहा है। यह सेहत (Health) को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। यह वजन कम करने के साथ-साथ मधुमेह, पेट की समस्‍या आदि को ठीक करने में भी काफी फायदेमंद है।

वजन कम करने में करता है मदद
हेल्‍थलाइन के मुताबिक, एप्‍पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड की मात्रा अधिक होने के कारण ही यह वजन कम करने में काफी सहायक होता है। दरअसल, कुछ शोधों में पाया गया है कि यह ब्‍लड से शुगर लेवल को कम करता है। इसके अलावा, एसिटिक एसिड (acetic acid) मेटाबॉलिज्म एंजाइम को बढ़ाने का काम करता है जो फैट को बर्न करने के लिए बूस्‍टर का काम करता है। यही नहीं, ये लिवर में फैट को जमने से भी रोकता है। यह टाइप 2 मधुमेह, एक्जिमा और उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसी विभिन्न समस्याओं को ठीक करने में भी मदद करता है।



वजन घटाने के लिए इस तरह करें प्रयोग
अगर आप खाना खाने से आधा घंटे पहले एप्‍पल साइडर विनेगर को पानी के साथ मिलाकर पिएं तो इसका आपको बहुत फायदा मिलेगा। इसके सेवन से आपको पेट भरा-भरा लगेगा। यह स्टार्च को तोड़ने में भी मदद करता है।

शोधों में ये पाया गया
एक शोध में पाया गया कि रोजाना दो चम्‍मच विनेगर के सेवन से 1।7 किलो वजन में कमी, बॉडी फैट में 0।9 प्रतिशत, कमर 1।9 सेंटीमीटर, ट्राइग्लिसराइड्स में 26 प्रतिशत की कमी पाई गई। शोध में यह माना गया कि 12 सप्‍ताह तक यदि रोजाना दो चम्‍मच एप्‍पल साइडर खाने से पहले पिया जाए तो वजन को तेजी से कम किया जा सकता है।

Share:

Next Post

नेचुरल तरीके से मुंहासों की समस्‍या से पाना चाहते हैं तो छुटकारा तो आजमाए ये उपाय

Sun Sep 26 , 2021
वैसे तो मुंहासों की समस्या आमतौर पर ऑयली स्किन में देखी जाती है। गर्मी के मौसम में जब चेहरे से अतिरिक्त तेल का स्त्राव होता है तो इससे मुंहासों की समस्या भी काफी बढ़ जाती है। अगर आप मुंहासों (acne) की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है। […]