भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

24 अप्रैल का दिन पंचायत राज संस्थाओं और ग्रामीण विकास के लिए होगा ऐतिहासिक

  • प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा आएंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा पधार रहे हैं। यह दिन पंचायती राज संस्थाओं और ग्रामीण विकास के लिए ऐतिहासिक होगा। अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधि और जन-प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हों और वर्चुअली भी लोग कार्यक्रम से जुड़ें। मुख्यमंत्री चौहान, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन तथा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के लिए रीवा में जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।



रीवा स्थित एस.ए.एफ. ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री मोदी गृह प्रवेशम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे तथा जल जीवन मिशन के 7573 करोड़ 64 लाख रूपये के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना, टमस समूह जल प्रदाय योजना, सतना बाणसागर-2 समूह जल प्रदाय योजना, सीधी बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना और गुलाब सागर समूह जल प्रदाय योजना सम्मिलित हैं।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इसमें मध्यप्रदेश के रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ ही बीना -कोटा रेल खण्ड का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा- नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल खण्ड का गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण, बिरला नगर- उदी मोड फोर्ट रेलखण्ड और महोबा- खजुराहो- उदयपुरा रेल खण्ड का विद्युतीकरण शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर एवं ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे तथा तीन नई यात्री रेल रीवा-इतवारी वाया छिंदवाड़ा यात्री ट्रेन, छिंदवाड़ा- नैनपुर यात्री ट्रेन तथा नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

Share:

Next Post

मप्र के दो अफसरों को कल मिलेगा पीएम उत्कृष्ठता पुरस्कार

Thu Apr 20 , 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई भोपाल। मप्र के दो आईएएस अधिकारी सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री उत्कृष्ठता पुरस्कार से नवाजे जाएंगे। भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पद पदस्थ अनुराग जैन को कोविड -19 वैक्सीन एवं पीएम […]