मनोरंजन

Arijit Singh का कोलकाता कॉन्सर्ट रद्द, भाजपा नेता का दावा- ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ से डर गईं ममता

मुंबई। बॉलीवुड में अपनी दर्द भरी आवाज से एक अलग पहचान बनाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह वैसे तो अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन इस समय गायक अरिजीत सिंह एक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। अरिजीत सिंह का कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट एक सरकारी निकाय द्वारा रद्द कर दिया गया है। ऐसा होने के बाद अब इस विवाद पर एक भाजपा नेता ने बयान दिया है, जिसने इसमें एक राजनीतिक रंग जोड़ दिया है। दरअसल, भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप ममता सरकार पर आरोप लगाया है।

भाजपा के अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि अरिजीत सिंह का शो रद्द कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ममता बनर्जी के सामने शाहरुख खान का गाना ‘गेरुआ’ गाया और वह इससे डर गई हैं। मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात कही थी। अरिजीत सिंह जिन्होंने मंच पर ममता बनर्जी के साथ रंग दे तू मोहे गेरुआ गाया था को अब पता लगा है कि इको पार्क में उनका शो एचआईडीसीओ एक सरकारी निकाय डब्ल्यूबी द्वारा रद्द कर दिया गया है।’


पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि अरिजीत सिंह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि जी-20 कार्यक्रम भी उसी क्षेत्र में निर्धारित है। फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘भारत की जी-20 की अध्यक्षता को चिह्नित करने वाला कार्यक्रम इको पार्क के ठीक सामने कन्वेंशन हॉल में होगा। कई विदेशी गणमान्य लोगों के उस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। अरिजीत सिंह के शो के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होती और इसे संभालना मुश्किल होता। पुलिस को लगा कि इतना बड़ा आयोजन करने से कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है। इसी वजह से उनका शो कैंसिल किया गया है।’

आपको बता दें, अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था लेकिन अब सरकार ने कहा है कि शो को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सलमान खान का एक शो भी उसी स्थान पर 20 जनवरी को आयोजित किया जाना है।

Share:

Next Post

मोहनखेड़ा में आज गुरू सप्तमी पर लगा मेला, इंदौर के साथ-साथ कई प्रदेशों से पहुंचे जैन धर्मावलंबी

Thu Dec 29 , 2022
सुबह 4 बजे से ही गुरूभक्तों का सैलाब उमड़ा इंदौर।  गुरू सप्तमी (Guru Saptami) पर आज सुबह से मोहनखेड़ा तीर्थ (Mohankheda pilgrimage) पर गुरू भक्तों का मेला (fair) लगा हुआ है। यहां पूरे देश से गुरूभक्त लाखों की संख्या में आते हैं, जिसमें इंदौर (Indore) आसपसा के जिलों के भक्त भी पहुंचे। मोहनखेड़ा तीर्थ जैन […]