इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजस्थान के करौली और बांसवाड़ा ने बढ़ाई इन्दौर के अधिकारियों की चिंता

इंदौर। राजस्थान के बांसवाड़ा और करौली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने इंदौर के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ा दी है। हालांकि अभी संक्रमण को लेकर कोई खतरा नहीं है। बावजूद इसके इंदौर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क है, साथ ही पड़ोसी और सीमावर्ती जिलों में बढ़ रहे संक्रमण पर भी नजर रखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने कोराना से निपटने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है। हालांकि इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ना के बराबर है, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग पड़ोसी जिलों से आने वाले लोगों पर भी जांच प्रक्रिया शुरू कर सकता है। हालांकि सिर्फ प्लानिंग तैयार की जा रही है। इसे आपात परिस्थितयों से निपटने के लिए बना कर रखा जा रहा है।


पॉजिटिव युवती के संपर्क में आए लोग नेगेटिव
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार 2 फीसदी यात्रियों की जांच शुरू की गई है। इसमें इंदौर एयरपोर्ट पर दुबई से शाम को आने वाली फ्लाइट के 3 यात्रियों की रैंडम जांच की गई थी, जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसी प्रकार हाल ही में यूएस से आई 21 वर्षीय युवती के संपर्क में आए पांच लोगों के भी सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। फिलहाल इंदौर जिले में केवल दो संक्रमित मरीज हैं। सीएमएचओ डॉ. सैत्या ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के मुताबिक ही सैंपलिंग की जा रही है। जैसे-जैसे निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा। शहर में सैंपलिंग की जा रही है, वहीं वैक्सीन सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि लोग बूस्टर डोज ले सके। 20 हजार डोज की डिमांड भेजी गई है।

Share:

Next Post

Arijit Singh का कोलकाता कॉन्सर्ट रद्द, भाजपा नेता का दावा- 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' से डर गईं ममता

Thu Dec 29 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड में अपनी दर्द भरी आवाज से एक अलग पहचान बनाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह वैसे तो अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन इस समय गायक अरिजीत सिंह एक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। अरिजीत सिंह का कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट एक सरकारी निकाय द्वारा रद्द कर […]