बड़ी खबर

अर्पिता मुखर्जी को मुखौटा कंपनियों में निदेशक बनने के लिए मजबूर किया पार्थ चटर्जी ने : ईडी चार्जशीट


कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री (Former Minister of West Bengal) पार्थ चटर्जी ने (By Partha Chatterjee) अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को मुखौटा कंपनियों की निदेशक बनने के लिए मजबूर किया था (Forced to Become Director in Shell Companies) । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती घोटाले में (In Recruitment Scam) दायर पहले आरोपपत्र में (In First Chargesheet Filed) यह दावा किया है (Claimed) । इन कंपनियों का मकसद अवैध आय को चैनलाइज करना था।


ईडी के सूत्रों ने आरोपपत्र का हवाला देते हुए कहा कि मुखर्जी ने जांच एजेंसी के सामने स्वीकार किया कि चटर्जी के निर्देशों का पालन करने वाले लेखाकारों में से एक उन पर इन कंपनियों में निदेशक बनने का दबाव बना रहा था। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने अब तक तीन कंपनियों – सेंट्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, सिम्बायोसिस मर्चेट प्राइवेट लिमिटेड और एचे एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को ट्रैक किया है – जहां अर्पिता मुखर्जी दो निदेशकों में से एक थीं।

तीनों कंपनियों में दूसरे निदेशक कल्याण धर हैं, जिनकी शादी मुखर्जी की बहन से हुई है। धर पहले ही जांच एजेंसी को बता चुके हैं कि वह सिर्फ अपनी भाभी का नौकरीपेशा ड्राइवर था और उसकी जानकारी के बिना उसे निदेशक बना दिया गया था। जैसा कि आरोपपत्र में उल्लेख किया गया है, मुखर्जी ने यह भी उल्लेख किया कि जब तक चटर्जी की बेटी सोहिनी चटर्जी भट्टाचार्य विदेश से भारत नहीं लौटतीं, तब तक वह इन कंपनियों के निदेशक के रूप में कार्य करती रहेंगी, जिसके बाद उनका नाम वापस ले लिया जाएगा।

सोहिनी और उनके पति कल्याणमय भट्टाचार्य फिलहाल अमेरिका में सेटल हैं। सोहिनी भट्टाचार्य पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला में बीसीएम इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक भी हैं, जिसका नाम पूर्व मंत्री की दिवंगत पत्नी बबली चटर्जी के नाम पर रखा गया है।

स्कूल के लिए खाते और फंडिंग के स्रोत भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। ईडी के आरोपपत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मुखर्जी ने यह कहना स्वीकार किया कि उनके दो आवासों से बरामद किया गया 49.80 करोड़ रुपये और 5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना पार्थ चटर्जी का था।

Share:

Next Post

डाकघर में अब पार्सल पैकिंग सुविधा भी शुरू

Wed Sep 21 , 2022
इंदौर जीपीओ में पार्सल पैकेजिंग यूनिट की आज हुई शुरुआत इंदौर। इंदौर के जीपीओ (GPO of Indore) में अब लोग किसी भी पार्सल को भेजने से पहले उसे वहीं पैक करवा सकेंगे। पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परीक्षेत्र (Post Master General Indore Region) ने आज जीपीओ में पार्सल पैकेजिंग यूनिट (parcel packaging unit) की शुरुआत की। […]