देश

असदुद्दीन ओवैसी बोले- रैली में औरंगजेब के समर्थन में नहीं लगे नारे, चैनलों पर करेंगे मुकदमा

अमरावती। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कुछ समाचार चैनल पर झूठी खबरें देने का आरोप लगाया। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में उनकी रैली में मुगल बादशाह औरंगजेब के समर्थन में नारे लगाए गए।

ओवैसी ने ‘फर्जी खबरें’ प्रसारित करने के लिए इन टेलीविजन चैनलों के खिलाफ मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, उस समय (मलकापुर की रैली में) पुलिस मौजूद थी। आप (चैनल) झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं। आप मुसलमानों से कितनी नफरत करेंगे? मैं आपके खिलाफ मामले दर्ज कराऊंगा।


फडणवीस ने कहा, नारे लगाने वालों का खुलासा जल्द 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि वह आश्चर्यचकित है कि राज्य में अचानक औरंगजेब के समर्थक कहां से आ गए। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र और पूरे भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा कि कौन और किसके इशारे पर ऐसे नारे लगाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

आधुनिक इंदौर में निगम का नवाचार, सीवरेज लाइन चोक होने पर स्क्रीन पर दिखाई देगी

Mon Jun 26 , 2023
 4.50 लाख लागत का कैमरा 3 आर के कंसेप्ट पर मात्र 35 हजार में बनाया इंदौर। नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह (Municipal Commissioner Harshika Singh) ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप विभाग के प्रभारी मनीष पांडे (Manish Pandey in charge of workshop department) द्वारा मैरियट होटल (Marriott Hotel) के सामने सीवरेज लाइन में चौक […]