खेल

डेब्यू से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का संन्यास! भारत दौरे से पहले की दिल की बात

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम ऐलान के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जम्पा ने अपने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ी बात भी कह दी है.

उन्होंने साफ-साफ कह दिया है वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 76 वनडे और 72 टी20 मैच खेलने वाले जम्पा भारत दौरे पर ऑस्टेलिया टेस्ट टीम में जगह मिलने की उम्मीद कर रहे थे. जम्पा को उम्मीद थी कि वो जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, इसे देखते हुए उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है, मगर वो टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए. इस अनदेखी से वो काफी निराश हैं.

टेस्ट टीम में जगह की उम्मीद
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जम्पा ने कहा कि लाल गेंद के करियर में सुधार की बजाय उन्हें बाकी फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहिए. क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए जम्पा ने कहा कि वो काफी निराश हैं. वो इस दौरे पर टीम में होना पसंद करते. उन्होंने कहा कि वो जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं, ये उनके टेस्ट क्रिकेट में शानदार मौका होता.


भारत दौरे के लिए थे उत्साहित
जम्पा ने आगे कहा कि करीब 6 सप्ताह पहले उन्हें मैसेज मिला था कि उनके लिए बहुत अच्छा मौका होने वाला है. इस दौरे पर उन्हें मौका मिल सकता है, मगर ऐसा नहीं हो पाया. अब भारत दौरे के लिए काफी उत्साहित थे.

वनडे वर्ल्ड कप प्राथमिकता
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जम्पा ने कहा कि अब उन्हें अपने टेस्ट करियर पर फैसला लेना है, क्योंकि उनकी प्राथमिकता इस साल के आखिर में भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप और फिर अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है. उन्होंने कहा कि उनका भी परिवार है और फिर सीमित ओवर क्रिकेट के दौरे और वर्ल्ड कप होने वाला है. इसीलिए उन्हें खुद के बारे में, फिटनेस और परिवार के बारे में सोचना होगा.

Share:

Next Post

बंगाल में केंद्रीय योजना में धांधली के आरोप पर टकराव, केंद्र की रिपोर्ट पर ममता सरकार को ऐतराज

Sun Jan 15 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री सड़क योजना के आवंटन के बावजूद सौ दिन के काम का पैसा अभी तक बंद है. प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति के बावजूद इसका आवंटन अब तक अटका हुआ है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस स्थिति में राज्य का दौरा करने वाली केंद्रीय टीम की रिपोर्ट राज्य को भेज दी है, […]