देश

खुले स्थानों पर बकरीद की नमाज से बचें : अमजद बाशा


अमरावती। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (Andhra Deputy CM) अमजद बाशा (Amjad Basha) ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से कोविड-19 महामारी के बीच खुले स्थानों पर (Open places) बकरीद की नमाज (Bakrid prayers) अदा न करने की अपील की। इसी तरह, उन्होंने लोगों से मस्जिदों में नमाज के लिए 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक नहीं करने का भी अनुरोध किया।

उपमुख्यमंत्री ने सलाह दी कि वायरल बीमारी के प्रसार को रोकने के प्रयास में गले मिलना या हाथ मिलाना नहीं चाहिए और सभी को कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
इसी तरह, बाशा ने कहा कि बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
बकरी ईद या ईद-उल-अधा 20 जुलाई को है और इसमें जानवरों की बलि दी जाती है।
आंध्र प्रदेश ने गुरुवार को 2,526 नए कोविड मामले दर्ज किए, जिससे राज्य की कुल संख्या 19.3 लाख से अधिक हो गई।

Share:

Next Post

केंद्र ने हाईकोर्ट में कहा, 12-18 आयु वर्ग के लिए जाइडस कैडिला वैक्सीन को जल्द मिलेगी मंजूरी

Fri Jul 16 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र (Center) ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को सूचित किया है कि डीएनए वैक्सीन (DNA vaccine) विकसित करने वाली जाइडस कैडिला (Zydus Cadila ) ने 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग (12-18 age group) के लिए अपना नैदानिक परीक्षण समाप्त कर लिया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव […]