भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

B.Tech के छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी

  • सीसीटीवी फुटेज में मौत से पहले नशे में धुत था युवक, फोन पर बात करते हुए छत पर चढ़ा

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सम्राट कॉलोनी में रविवार देर रात बी.टेक के छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटना से पहले का सीवीटीवी फुटेज में मिला है। जिसमें वह नशे की हालत में लडख़ड़ाता हुआ छत पर चढ़ता दिखाई दे रहा है। इस दौरान वह मोबाइल पर बातचीत करता हुआ भी दिखाई दिया है। पुलिस का अनुमान है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।



एसआई कमल सिंह ने बताया कि सफ दर हुसैन पिता आरिफ हुसैन (22) नौरंगाबाद, गोरखपुर नगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। सफ दर दोस्तों के साथ सम्राट अपार्टमेंट में किराए से रहता था। उसके रूम पार्टनर का कहना है कि सफ दर ने रविवार को पहला रोजा रखा था। रात करीब 11:00 बजे वह छत की ओर गया और छत पर रखी टंकियों के पास से नीचे छलांग लगा दी। शोर सुनकर वहां रहने वाले लोग नीचे पहुंचे थे। घटना की जानकारी लगते ही रूम पाटनर की नीच नीचे पहुंच गए थे। इसके बाद सफ दर को निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों में सफ दर लडख़ड़ाता हुआ छत पर जाता नजर आया है। इस समय उसके हाथ में मोबाइल था और किसी से बात करता हुआ छत पर चढ़ रहा था। फि लहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आज पीएम के बाद मृतक के रूम पार्टनर और दोस्तों से पूछताछ की जाएगी। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है वे उत्तर प्रदेश से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

Share:

Next Post

PHQ ने विदेशियो को ढूंढऩे का जारी किया फरमान

Mon Apr 4 , 2022
किरायदारों का भी करना होगा चरित्र सत्यापन भोपाल। हाल ही में राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बंग्लादेशी आतंकियों को पकड़े जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर में विदेशी लोगों को ढूंढऩे और किराएदारों का सत्यापन करने का फरमान जारी किया है। पुलिस महानिदेशक ने अवैध विदेशी नागरिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही […]