मध्‍यप्रदेश

बरगी और तवा बांध के गेट खोले, नर्मदा में उफान

मध्यप्रदेश में फिर तीन सिस्टम सक्रिय
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक साथ 3 सिस्टम सक्रिय (system active) होने के चलते कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। इन्दौर सहित मालवांचल में जहां पिछले दो दिनों से बूंदाबांदी हो रही है, वहीं मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में जोरदार बारिश का रुख बना हुआ है। नर्मदापुरम में नर्मदा में आए उफान के बाद यहां तवा और बरगी बांध के गेट खोलने से देवास के नेमावर में नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढऩे लगा है, जिसके चलते देवास जिले के नेमावर में नर्मदा में आए उफान के बाद के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश जारी करते हुए नर्मदा के निकट आने पर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अगले 3 से 4 दिन प्रदेश में भारी बारिश का ऐलान किया गया है।

Share:

Next Post

डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है बाजरा, इसके अनगिनत फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Tue Aug 22 , 2023
नई दिल्ली (New Dehli) । बाजरा (Millet) सेहत के लिए काफी फायदेमंद (profitable) माना जाता है। यह अनाज पोषक तत्वों का खजाना (Treasure) है। इसमें डाइट्री फाइबर प्रोटीन (protein) और कई विटामिन्स (vitamins) पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं। आप बाजरे को डाइट (diet) में कई तरीकों से शामिल कर […]